ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
गुरुग्राम: सेक्टर-43 के एक गारमेंट स्टोर पर ब्रैंडेड कंपनियों के लोगो लगाकर नकली कपड़े बेचने का आरोप लगा है। तीन कंपनियों की ओर से अधिकृत व्यक्ति की ओर से ये आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी गई। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस टीम ने उनके साथ जाकर मौके पर रेड की तो तीनों ब्रांड के 500 से अधिक नकली कपड़े यहां से जब्त किए गए हैं। शिकायत यूनाइटेड एंड यूनाइटेड व यूनाइटेड ओवरसीज ट्रेडमार्क कंपनी के कर्मचारी सुमित कुमार ने सुशांत लोक थाने में दी। इनका कहना है कि ये तीन कंपनियां अरमानी, हुगो बॉस व पोली राल्फ लारेन कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। इन्हें कॉपीराइट या ट्रेडमार्क उल्लंघन के खिलाफ जांच करने, केस कराने और मुकदमा चलाने के लिए अधिकृत हैं। ये सेक्टर-43 डीएलएफ फेज-4 के द जिवारु आउटलेट नामक गारमेंट स्टोर पर पहुंचे। जहां ब्रैंडेड गारमेंट व इन कंपनियों के अन्य सामान मिलते हैं।
आरोप है कि ये स्टोर में गए तो पाया कि तीनों कंपनी के लोगो लगाकर नकली कपड़े बेचे जा रहे हैं। पुलिस को मौके पर रेड करने की गुजारिश की गई। शिकायत पर सुशांत लोक थाना से एक टीम इनके साथ स्टोर पर पहुंची।
150 पीस जब्त
टीम ने यहां मौजूद स्टॉफ को चेकिंग के बारे में बताया तो उन्होंने अपने स्टोर मालिक को कॉल कर बुलाया। स्टोर मालिक ने अपना नाम सुशांत लोक निवासी शिवपुरी बताया। कंपनियों की ओर से अधिकृत व्यक्ति ने कपड़ों व अन्य सामान को चेक करने के बाद इन्हें नकली बताया। इसके बाद टीम ने कंपनी के 150 पीस यहां से जब्त किए।
मामले में सुशांत लोक थाना में इस स्टोर मालिक पर कॉपी राइट एक्ट के तहत शनिवार को केस किया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि थाना पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."