Explore

Search

November 1, 2024 11:00 am

राहुल गांधी नेता तो बड़े हो चुके हैं लेकिन उनका मन स्थिर नहीं है…. पढ़िए और कितना बरसे सांसद बृजभूषण शरण सिंह

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अब राफेल से टेलीफोन पर आ गए हैं। उनकी बातों को कौन गंभीरता से लेता है? इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्यपाल मलिक और अखिलेश यादव को लेकर भी कई बड़े बयान दिए। बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं का फोन टैप करती है। डेटा चुरा रही है।

इस पर सांसद बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी यह समझ रहे हैं कि सरकार उनकी बात को गंभीरता से ले रही है या उनका डाटा चुरा रही है। जिस एप्पल फोन की वह बात कर रहे हैं। उसने स्पष्ट रूप से कह दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास है क्या? कौन उनका डाटा चुराएगा। राहुल गांधी नेता तो बड़े हो चुके हैं लेकिन उनका मन स्थिर नहीं है। अभी कुछ दिन पहले राफेल पर चल रहे थे। अब डायरेक्ट टेलीफोन पर आ गए हैं। उनका एक साल का बयान उठाकर देख लीजिए। वह कहीं स्थिर नहीं है।

राहुल गांधी के सतपाल मलिक का इंटरव्यू लेने के सवाल पर सिंह ने कहा कि उनको सत्यपाल मलिक के अलावा और कोई मिल ही नहीं सकता, जिसका वह इंटरव्यू ले लेते। उन्होंने अपनी दूसरी कॉपी तलाशी है। सत्यपाल मलिक को भी नहीं पता है कि वह कब क्या बोलते हैं और कितना पढ़कर बोलते हैं। राहुल गांधी लालू यादव के लड़के के पीछे छिप रहे हैं। अखिलेश यादव के पीछे चलकर अपना भविष्य तलाश रहे हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से उन्हें सलाह देते हैं कि पहले वह अपना मन स्थिर करें। राहुल गांधी ने देश की सबसे बड़ी पदयात्रा निकाली। प्यार बांटा लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी जुबान खोली, सब कुछ सत्यानाश हो गया। केजरीवाल चाहते हैं कि उन्हें ईडी गिरफ्तार कर ले। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाया। कोरोना काल में इनके गुंडे हर चौराहे पर खड़ा होकर अवैध वसूली करते थे। बाहरी गाड़ियों को देखते ही उनसे मारपीट करते थे। वहां पुलिस नहीं खड़ी होती थी। कोरोना के समय जिस तरह से इनके गुंडो ने वसूली किया है। उसकी जांच होनी चाहिए। वह कौन से लोग थे। किसने उनको हर चौराहे पर खड़े होकर अवैध वसूली करने का अधिकार दिया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."