Explore

Search
Close this search box.

Search

1 April 2025 6:23 pm

स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध पिता अब उच्चाधिकारियों से करेंगे फरियाद

66 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया,भाटपाररानी। फीस के लिए एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा को पीटने व धूप में बिठाने वाली घटना में सोमवार को कोई जांच नहीं हुई।

छात्रा के पिता इसे लेकर जल्द ही डीएम सहित अन्य उच्चाधिकारियों के पास जाएंगे। तीन दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से उन्हें भी निराशा हाथ लगी है। इस पर भी नाराजगी व्याप्त है। उपनगर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा को फीस नहीं जमा होने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से पिटाई कर धूप में बिठाया गया। उक्त के संबंध में छात्रा के पिता ने बताया की न्याय मिलने तक मैं अधिकारियो के चौखट पर न्याय मिलने तक दौड़ता रहूंगा जिससे मेरी बिटिया को न्याय मिल सके और यह स्कूल चलाने वाले सरकार के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और अपने मनमानी तौर से छात्रों से फीस वसूली कर रहे हैं व सरकारी गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

1

'समाचार दर्पण' टीम से बात करें