जोधपुर

‘बहुजन संसद का आयोजन’ डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी झालाना डुंगरी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर राजस्थान। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान के महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि डॉ. उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार बहुजनों के हक, अधिकार एवं आत्मसम्मान के लिए बहुजन संसद का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2023, प्रातः 10.30 बजे, रविवार, स्थान- डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, 13-14, झालाना डुंगरी, दूरदर्शन केन्द्र के सामने, जयपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें डॉ.उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद, मुख्य अतिथि, महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्षता एवं डॉ . ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव एवं एडवोकेट सुनील मेहरा, विशिष्ट अतिथि थे । अरण्य भवन, जवाहर सर्किल से डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी तक सैकड़ों भीम अनुयायियों के साथ डॉ उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ ओम सुधा, राष्ट्रीय महासचिव, महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, एडवोकेट सुनील मेहरा, राष्ट्रीय सचिव, नमिता सोलंकी, प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग, नारायण बैरवा, आयोजक, एडवोकेट रामावतार, रामफूल रैगर, प्रदेशाध्यक्ष यूथ विंग, रामलाल मीणा, प्रदेश सचिव, के.पी.बौद्ध, जे.पी.कनवाडिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ बी.एस. मीणा, वल्लभ लखेश्री, सुरेश देशबंधु, प्रदेश महासचिव, शांति चौहान, रेखा चावला, प्रदेश महासचिव महिला विंग, मनराजी मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ संविधान बचाओ रैली गगनभेदी नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

सर्वप्रथम सभागार में डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि सभी मंचासीन अतिथियों एवं भीम बंधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर प्रदेश, जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को डॉ उदित राज, डॉ ओम सुधा, महेंद्र नागोरी ने नियुक्ति पत्र, भीम दुप्पटे से अभिनंदन किया।

मुख्य वक्ताओं में डॉ उदित राज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ ओम सुधा राष्ट्रीय महासचिव, महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, एडवोकेट सुनील मेहरा, डॉ बी. एस. मीणा, वल्लभ लखेश्री, नारायण लाल बैरवा, नमिता सोलंकी, रामफूल रैगर, संतोष बढारिया, सुरेश मेघवाल, नेमीचंद आर्य, विश्राम मीणा, संजीव मीणा, श्रीमन मीणा, श्यामलाल तोषावडा, महावीर बडगुजर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगामी दिनांक 5 नवंबर 2023 को राम लीला मैदान, दिल्ली में संविधान बचाओ रैली में राजस्थान के हर जिले से सैंकड़ों की तादाद में भाग लेकर अखिल भारतीय परिसंघ के सदस्य, पदाधिकारीगण ज्वलंत मुद्दों सहित निस्तारण के लिए भारत सरकार से मांग कर हुंकार भरेंगे।

आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में आरक्षित समाज के हितों की बात करने वालों को बहुजन समाज वोट और समर्थन देगा। आरक्षण और संविधान विरोधी दलों का पुरजोर विरोध एवं बहिष्कार किया जायेगा । इसके लिए राजस्थान सहित भारत के कोने-कोने में बहुजन संसद और संविधान बचाओ रैली अभियान में तेजी लाने की कार्य योजना तैयार कर जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, एडवोकेट रामावतार प्रदेश महासचिव ने किया एवं कार्यक्रम को जबरदस्त सफल बनाने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले से पधारे आगंतुकों को रेखा चावला, प्रदेश महासचिव महिला विंग ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।

सभी सदस्यों के लिए लजीज भोजन, चायपान एवं तमाम व्यवस्था के लिए नारायण लाल बैरवा, प्रदेश सचिव की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा कर सराहना की ।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: