Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्यार तो मिल गया फिर इस लेडी डॉन से क्यों ले लिया पंगा सीमा हैदर ने ? पूरी खबर पढिए

12 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

सीमा हैदर (Seema Haider) अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से भारत चली आई। ये जानते हुए भी भारत-पाकिस्तान की सीमा को पार करना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है। ये जानते हुए भी कि उसे दुश्मन ठहराया जा सकता है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है वो सरहदों को पार करके भारत आ ही गई। पुलिस, आर्मी सबको चमका देकर ग्रेटर नोएडा का सचिन के साथ रहने। सीमा जब पाकिस्तान से चली थी तो उसे ये तो पता था कि पड़ोसी मुल्क की पुलिस, एटीएस या आर्मी उसके खिलाफ एक्शन भी ले सकती, लेकिन शायद उसने ये न सोचा हो कि यहां के माफिया भी उसके दुश्मन बन सकते हैं।

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अतीक गैंग से लिया पंगा

सीमा हैदर और सचिन के प्यार की शायद नई परीक्षा है। सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद गैंग (Atique Ahmed gang) को ही अपना दुश्मन बना लिया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन जो कई महीनों से फरार है उसकी जिंदगी में सीमा हैदर ने एक अजब सी मुश्किल पैदा कर दी है। आप सोच रहे होंगे कि सीमा को ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि वो अतीक अहमद गैंग से ही पंगा ले बैठी।

नेपाल बॉर्डर पर ही सीमा हैदर बन गई अतीक गैंग की दुश्मन

इसकी शुरुआत सीमा के भारत आने से पहले से ही शुरू हो गई थी। दरअसल सीमा अवैध तरीके देश में प्रवेश की थी। सीमा ने नेपाल के रास्ते भारत में कदम रखा था और वो चुपचाप सचिन मीणा के साथ उसके ग्रेटर नोएडा वाले घर में आकर रहने लगी थी।बाद में जब ये खबर सामने आई तो पूरे देश में हड़कंप मच गया। सवाल यही था कि एक लड़की कैसे नेपाल के बॉर्डर को पार कर भारत में घुस गई? कैसे इस लड़की ने सिक्योरिटी को धोखा दिया। इस खबर के सामने आने के बाद नेपाल बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बॉर्डर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई। हर आने जाने वाले पर निगरानी बढ़ गई।

लखनऊ में होनी थी शाइस्ता परवीन की एक अहम डील

इसी दौरान नेपाल बॉर्डर के एक माफिया से अतीक गैंग की एक बड़ी डील होने वाली थी। दरअसल इस डील का खुलासा अतीक के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद हुआ। विजय मिश्रा शाइस्ता परवीन के साथ नेपाल के इस माफिया की बैठक करवाने वाला था। लखनऊ में ये डील फाइनल होनी थी, लेकिन नेपाल बॉर्डर पर सीमा हैदर की वजह से निगरानी काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी। नेपाल के इस माफिया के लिए भारत आना मुश्किल हो रहा था। तीन दिन तक अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा इस माफिया का लखनऊ में इंतजार करता रहा, लेकिन ये नहीं आ सका और 12 करोड़ की डील नहीं हो पाई।

सीमा हैदर की वजह से कैंसिल हो गई प्रॉपर्टी डील

इतना ही नहीं विजय मिश्रा को इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार भी कर लिया। दरअसल अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब दोनों को ही अब पैसे की कमी हो रही है। ये दोनो देवरानी जेठानी महीनों से पुलिस से भागती फिर रही हैं। शाइस्ता चाहती थी कि अतीक के बेनामी संपत्ति का कुछ हिस्सा बेच दिया जाए, लेकिन इस अवैध संपत्ति को भारत में कोई खरीदने को तैयार नहीं था। बड़ी मुश्किल से नेपाल में डील हो पाई थी और वो भी सीमा हैदर की वजह से कैंसिल हो गई।

शाइस्ता से परवीन से पंगा लेना भारी न पड़ जाए!

हालांकि इस मामले में ये भी खबरें सामने आईं थी कि खुद शाइस्ता भी इस डील को करने नहीं पहुंच पाई थी और अशरफ की पत्नी जैनब ही इस डील को अंजाम दे रही थी। ये भी कहा जा रहा था कि जैनब इस पैसे का इस्तेमाल खुद अपने लिए करने वाली थी। खैर वो अतीक अहमद गैंग का पारिवारिक झगड़ा था, लेकिन सीमा हैदर ने अंजाने में ही सही अतीक गैंग को एक बड़ा झटका जरूर दे दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़