आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्यार में सरहद पार करने वाली इस बार अंजू (Anju) है। राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर की रहने वाली। 34 साल की अंजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। अभी बच्चे उसके पति अरविंद के साथ हैं। अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी। अंजू ने घरवालों को कभी बताया था कि उसकी हसरत है विदेश में रहने की। दो साल पहले उसने विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया, तो घर वालों को इसमें सब कुछ सामान्य ही लगा।
अभी जब अंजू घर से निकली, तो उसने पति से कहा कि वह अपनी सहेली के पास जयपुर घूमने-फिरने के लिए जा रही है। जिस कंपनी में काम करती थी, वहां बताया था कि वह बहन के पास गोवा जा रही है। वट्सऐप कॉल पर अरविंद और अंजू की बातचीत होती रही। फिर जब वह पाकिस्तान पहुंच गई, तो उसने अपने पति को बता दिया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में लौट आएगी। लेकिन, जल्द ही ख़बरें आने लगीं कि भारत की अंजू नाम की महिला सरहद पार करके अपने प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंच गई है।
अंजू पाकिस्तान क्या गई वहां से रोज नई बातें सामने आ रही हैं। रोज नए वीडियो, रोज नई फोटो और रोज नए किस्से। राजस्थान की रहने वाली 2 बच्चों की मां अजू अपने प्यार के लिए पाकिस्तान गई। अंजू और नसरुल्लाह फेसबुक फ्रेंड थे, दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और फिर अंजू ने फैसला किया पाकिस्तान जाने का। न अपने पति को बताया और न ही अपने माता-पिता को। बच्चों की भी कोई परवाह नहीं रही। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है न!
पाकिस्तान में रहना अंजू का शौक या मजबूरी?
अंजू जब पाकिस्तान पहुंची तो उसके अगले दिन ही अंजू ने नसरुल्लाह से दोस्ती की बात तो कबूल की, लेकिन साथ ही ये भी कहां कि वो कुछ ही दिनों को लिए अपने दोस्त से मिलने वहां गई और जल्द ही अपने देश वापस आ जाएगी। अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह ने भी यही बात कही कि उनके बीच सिर्फ दोस्ती है और जल्द ही अंजू वापस लौटेगी। पाकिस्तान के अधिकारियों ने भी बताया कि अंजू वैध वीजा पर पाकिस्तान आई है जिसकी अवधि एक महिना है और फिर एक महीने के अंदर-अंदर वापस लौट जाएगी।
चंद दिनों में ही क्यों बदल गई है अंजू?
अभी इन बातों को एक दो दिन ही बीते थे कि खबर आ गई अंजू ने अपना धर्म बदल लिया है। अंजू फातिमा बन गई है। इसके बाद अंजू और नसरुल्लाह के निकाह के पेपर भी सामने आए गए। पहले से शादीशुदा दो बच्चों की मां अब नसरुल्लाह की बेगम बन चुकी थी और उसके घर में रह रही थी। अंजू की बुर्का पहने तस्वीरें और वीडियो भी सामने आया जिसमें वो नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ खाने का मजा ले रही थी। कुछ तस्वीरें घूमने-फिरने की भी आईं। पाकिस्तान दोस्तों के साथ अंजू की बेहद खुश दिखने वाली तस्वीरें। निकाह के बाद की तस्वीरें।
क्यों पाकिस्तान अंजू पर है इतना मेहरबान?
इसके बाद तो सब कुछ बदलता नजर आया। पाकिस्तान में अंजू का ग्रैंड वेलकम होने लगा। बड़े-बड़े लोग अंजू को गिफ्ट देने लगे। दोस्तों के अलावा पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने भी अंजू को गिफ्ट के रूप में एक फ्लैट दे डाला। 40 लाख का फ्लैट बिना किसी बात के अंजू के नाम कर दिया गया। अब तो यहां तक भी खबरें आने लगीं है कि अंजू को ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। आखिर ये सब क्या है?
अंजू का डबल फेस हैरान कर रहा है
एक तरफ पाकिस्तान कंगाल हो रहा और दूसरी तरफ भारत की लड़की अंजू पर इतनी मेहरबानियां की जा रही हैं। चंद दिनों पहले तक जो अंजू अपने लौटने की बात कर रही थी वो अब भारत लौटने को लेकर खुद ही आशंका जताती है। वो खुद को अपने ही देश में अजनबी महसूस करने लगी है और पाकिस्तान को अपना बता रही है। सोचिए सिर्फ 2-3 में इतने बदलाव कैसे? सिर्फ पिछले चंद दिनों में ही अंजू का दोहरी बातें और दोहरा चेहरा हैरान करने वाला है।
क्या पाकिस्तान कोई चाल चल रहा है?
पाकिस्तान का अंजू को लेकर ये रवैया कई बातें पैदा करता है। हो सकता है अंजू के बहाने पाकिस्तान अपनी इमेज चमकाना चाह रहा हो। हो सकता है पाकिस्तान ये दिखाना चाह रहा हो कि वो अपने मेहमानों को लेकर कितना दरियादिल है, फिर चाहे मेहमान भारत से ही क्यों न हो, लेकिन चिंता की बात ये नहीं है। चिंता की बात ये है कि कहीं ये पाकिस्तान की कोई चाल न हो। अंजू को फंसाने की। सवाल ये भी है कि अंजू कहीं ये सब किसी मजबूरी में तो नहीं कर रही? क्या कोई लड़की सिर्फ गिफ्ट्स की वजह से 2 दिन में अपनी आने वाली जिंदगी को पूरी तरह से बदलने को तैयार हो जाएगी? जो अंजू खुद कह रही थी कि वो जल्द भारत आएगी अब वही इससे बचने की कोशिश कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."