दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुरः यूपी के कानपुर में करौली सरकार तंत्र-मंत्र कर बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। पश्चिम बंगाल का एक युवक परिवार के साथ अपना इलाज कराने के लिए आया था। युवक डिप्रेशन से परेशान था। सोमवार को युवक का शव लवकुश आश्रम से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
बिधनू थाना क्षेत्र स्थित करौली गांव में संतोष सिंह भदौरिया का 14 एकड़ में लवकुश आश्रम फैला हुआ है। इसी आश्रम में संतोष सिंह भदौरिया हवन, झाड़फूंक कर इलाज करते हैं। एक हवन कराने के नाम पर करौली सरकार बाबा 1.51 लाख रुपए की वसूली करते हैं। नोएडा के डॉ सिद्धार्थ चौधरी ने करौली सरकार और उनके गुर्गों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद करौली सरकार संतोष सिंह भदौरिया सुर्खियों में आ गए थे। फिलहाल इस मामले में करौली सरकार को क्लीनचिट मिल गई है।
परिवार के साथ आया था इलाज कराने
सोमवार सुबह बिधनू के पिपरगवां गांव के पास एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने बॉडी की शिनाख्त करने की कोशिश की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी तो पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पता चला कि पिपरगवां में जिस युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था, उसका नाम अजय चौहान है। अजय चौहान पश्चिम बंगाल से अपना इलाज कराने के लिए करौली सरकार के आश्रम आया था। युवक मां ललिता देवी और बहन रीना चौहान के साथ इलाज कराने के लिए आया था।
परिजनों ने की शिनाख्त
जानकारी के मुताबिक, अजय चौहान बीती रविवार की रात को अचानक आश्रम से गायब हो गया था। परिवार ने करौली सरकार संतोष सिंह भदौरिया से बेटे के गायब होने की शिकायत की थी, लेकिन परिवार को किसी तरह का ठोस जवाब नहीं मिला था। इसके बावजूद भी परिवार अजय चौहान की तलाश करता रहा। सोमवार की शाम को पता चला कि पुलिस को एक शव पिपरगवां के पास लटकता हुआ मिला है।
उठ रहे कई सवाल
अजय सिंह चौहान की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जब रात के वक्त आश्रम का गेट बंद हो जाता है, तो अजय बाहर कैसे निकला। इसके साथ ही इतनी रात में वह आश्रम से ढ़ाई किलोमीटर दूर कैसे निकल गया। अजय के लिए यह शहर अंजान है, उसके पास रस्सी कहां से आई। इसके साथ ही अजय का शव फंदे लटक रहा है, और उसके पैरों में खून लगा हुआ है। उसके पैरों पर खून कहां से आया। इन सवालों के जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। इसी तरह से छत्तीसगढ़ से एक एक बुजुर्ग भी आश्रम से लापता हो गया था। पांच महीने बाद भी बुजुर्ग का पता नहीं चला है।
पुलिस कर रही जांच
बिधनू थाना प्रभारी प्रदुमन सिंह के मुताबिक एक अज्ञात शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ था। युवक की शिनाख्त कर ली गई है। मृतक पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के बलिचुका थाना पाजी पारा का रहने वाला है। पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."