Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंदिर माफी की जमीन के जबरन काटे बबूल,  दी हाथ पैर तोड़ने की धमकी

16 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

ककोड़. मंदिर माफी की जमीन को बरसो से कास्त कर रहे पुजारी की जमीन को बदनीयती से छीनने के प्रयास का मामला प्रकास में आया है.

पुजारी नवल किशोर शर्मा ने थाना बनेठा में पेश की अपनी रिपोर्ट में बताया की उनके पूर्वज गेंदी लाल जी को उनियारा दरबार श्री सरदार सिंह जी द्वारा उनके विद्वता पूर्ण और धर्म रक्षार्थ किए कार्यों के लिए मंदिर दीनानाथ की सेवा पूजा के लिए भूमि उपहार स्वरूप प्रदान की थी जिसका दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है . 27 जून को उसकी अनुपस्थिति में छीपा समाज के लोगो द्वारा रंजिश पूर्ण तरीके से शिवराजपुरा निवासी पप्पू लाल पुत्र मांगीलाल को अवैधानिक रूप से कास्त करने के लिए ठेके पर दे दिया है जबकि छीपा समाज और अन्य किसी का उसमे कोई लेना देना नही है . ठेका लेने वाले पप्पू लाल और अन्य लोगो द्वारा मुझे जानमाल की हानि पहुंचाने और समस्त परिवार को पेट्रोल डाल कर जलाने की धमकी दी का रही है.

इस पर थाना अधिकारी ने शिकायत दर्ज ककोड़ चौकी प्रभारी को जांच के आदेश दिए है.

उधर पुजारी के साथ घटित घटना क्रम पर विप्र फाउंडेशन, सर्वब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा ,सहित जिले के ब्राह्मण सामाजिक संगठनों के आक्रोश को देखते हुए विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर तुरंत न्याय संगत कार्यवाही के निर्देश दिए गए है.
विप्र फाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मिश्रा, जिला पदाधिकारी राहुल गौतम और उनियारा के ब्राह्मण सगठनों ने प्रकरण पर पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलनात्मक कदम उठाने के भी संकेत दिए है.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़