Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकार को पीट पीट कर अधमरा कर दिया ; 48 घंटे से कोमा में हैं

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कौशांबी : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से एक इलेट्रॉनिक चैनल से जुड़े पत्रकार को कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में दबंग लोगों ने घेरकर जानलेवा हमला कर दिया। लोहे के रॉड और सरिया से लैस हमलावरों ने पत्रकार चांद उर्फ सऊद अंसारी को बुरी तरह से पीटा। सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से उनकी स्थिति बेहद गम्भीर बनी हुई है। पिछले 48 घण्टे से कोमा में हैं। बताया जा रहा है कि पत्रकार समाचार प्लस से जुड़े हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सऊद अंसारी पत्रकार और उनके वकील भाई अली रजा अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी उसके गांव मकनपुर असरावे कला के ही दबंग मो. मुस्तफा, मुर्तजा, वैस, कुरैश आदि लोगों ने पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद के चलते लोहे के रॉड, सरिया आदि लेकर हमला कर दिया। सऊद जब मोबाइल से पुलिस को कॉल करने लगे तो मोबाइल छीन लिया। सभी हमलावरों मिलकर सऊद और उसके भाई को बुरी तरह से घेरकर पीटना शुरू कर दिया। सऊद अंसारी के सिर पर रॉड आदि से हमला किया। बाद में परिवार के अन्य लोगों के आने और शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। घायल पत्रकार सऊद और उसके भाई को घरवालों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पेशे से वकील भाई अली रजा ने बताया कि 10 जून को चांद उर्फ सउद अंसारी और बड़े भाई सरफराज खेत में जुताई कर रहे थे, तभी गांव के कुछ दबंगों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीट-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद सभी भाग निकले, जिसके बाद घायल सउद को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घरवालो ने हमलावरों के खिलाफ कौशाम्बी के पिपरी थाने में तहरीर दी है। बड़े भाई अली रजा ने बताया कि जमीन के ही मामले में एक पुरानी केस में 3 जुलाई को गवाही होनी थी, जिसके बाद उसको गवाही को लेकर कई बार डराया और धमकाया गया था। गवाही पलटने के लिए धमकी भी दी गई थी। जिस मामले में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़