Explore

Search

November 1, 2024 10:56 pm

…योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई…एनकाउंटर के डर से थाने पंहुचा युवक, आवाज भी नहीं निकल रही थी, वीडियो ? देखिए 

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का खौफ अपराधियों में खूब देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरनगर में एक बदमाश अपने गले में तख्ती डाल कर पुलिस और योगी जी से माफी मांगते नजर आया। साथ ही गले में एक तख्ती डालकर थाने पहुंच गया। इसके दो साथ मंगलवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए थे।

यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस का खौफ अपराधियों में दिख रहा है। बुधवार को एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश अपने हाथ में अपराध से तौबा करने और योगी जी मुझे माफ करना लिखी तख्‍ती लेकर थाने पहुंच गया। अपराधी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। बदमाश ने भविष्‍य में कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। बदमाश मंगलवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान भी फरार हो गया था।

मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर का है। जहां एक अपराधी हाथ में तख्ती लिए थाने पहुंच गया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगते हुए अपराध से तौबा कर ली। पुलिस के अनुसार अपराधी अंकुश राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय और वंश छोकर के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। थाना मंसूरपुर पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान अजय और वंश छोकर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था। अपने दो साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद भय के कारण अंकुर ने जान बचाने के लिए सरेंडर करने का रास्‍ता अपनाया।

अब नहीं करुंगा अपराध

बुधवार को अंकुर गांव के प्रधान धर्मपाल और अन्‍य लोगों के साथ सीधा थाना मंसूरपुर पहुंचा। वहां उसने आगे कभी भी अपराध न करने की कसम खाई। ग्राम प्रधान गोयला ने बताया क‍ि अंकुर उनके गांव का लड़का है, उसने लूट की वारदात अंजाम देना स्‍वीकार किया है। भविष्‍य में वह अपराध न करने की कसम खा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."