ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। मथुरा में उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आंगनवाड़ी केंद्र में प्राइमरी पाठशाला में निर्धन पढ़ने वाले 31 बच्चो को उनकी अच्छी शिक्षा के लिए पाठ्य सामग्री भी वितरण की।
महामहिम ने आंगनवाड़ी केंद्रों को संचालित करने बाली दस महिलाओं को भी बच्चों के खेलने के साथ पढ़ाई के लिए पाठ्य किट उपलब्ध कराया।
राज्य्पाल ने छात्रा से कहा कि लगन और मेहनत से पढ़ें और अपने माता पिता का नाम रोशन कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें। सरकार आपके साथ है। सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।
राज्यपाल ने कहा कि मथुरा के दो विश्व विधालय ने सौ-सौ आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने का काम किया है वो बधाई के पात्र है। निर्धन छात्रों को आगे शिक्षित होने का मौका मिलेगा। उन्होंने इस तरह के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य जगह पर रहने वाले कुपोषित बच्चे के साथ टीवी से पीड़ित बच्चो की देखरेख करने के लिए उन्हें गोद लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."