Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

11 शिक्षक, 13 शिक्षामित्र और तीन अनुदेशक पाए गए अनुपस्थित

34 पाठकों ने अब तक पढा

पाटेश्वर शुक्ल की रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी। सोमवार और मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा स्कूलों की जांच की गई, जिसमें 11 शिक्षक, 13 शिक्षामित्र और तीन अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। इन लोगों ने अवकाश भी नहीं लिया था। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी को नोटिस जारी किए गए हैं।

कुंभी ब्लॉक के बीईओ श्रीराम ने मूड़ा खालसा में अनुदेशक व एक शिक्षामित्र, धिरावां व गरदहा में एक-एक शिक्षक को अनुपस्थित पाया है। बेहजम के बीईओ देवेश राय ने तेंदुवा में एक शिक्षक को अनुपस्थित पाया। पसगवां के बीईओ गंगा प्रसाद गौतम ने नरदी, कुतुबापुर में एक-एक शिक्षक, कुतुबापुर में एक शिक्षामित्र को अनुपस्थित पाया। फूलबेहड़ के बीईओ नागेंद्र चौधरी सिसैया कलुआपुर स्कूल की जांच की, जहां दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।

बिजुआ के बीईओ दिनेश चंद्र जोशी ने डिमरौल में एक शिक्षामित्र, इब्राहिमपुर में एक शिक्षक को अनुपस्थित पाया। नकहा में बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने सूंडा स्कूल की जांच में एक शिक्षामित्र, राजापुर में एक शिक्षामित्र को अनुपस्थित पाया।

नकहा के बीईओ पुष्पेंद्र जैन ने निजामपुर रामदास में एक शिक्षामित्र, केवलपुरवा में एक शिक्षामित्र, बेलापुरवा में एक शिक्षक, धनीरामपुरवा में एक शिक्षक, मुरादनगर में एक चपरासी व दो शिक्षामित्र, तनाजा में एक शिक्षक को अनुपस्थित पाया है।

मितौली के रतहरी में बीईओ शत्रुघन सरोज ने एक अनुदेशक को अनुपस्थित पाया। पलिया के मझगई में एक शिक्षक अनुपस्थित मिला है। बीएसए लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक लगातार स्कूलों की जांच जारी रहेगी और अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़