इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्री प्राइमरी शिक्षा के नोडल अध्यापकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन व उन्मुखीकरण हेतु हमारा आँगन हमारे बच्चे एक दिवसीय कार्यशाला (उत्सव) ब्लॉक रामपुर कारखाना के रमा पैलेस में गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के आँगन में स्थित आँगनबाड़ी केंद्र विद्यालय से सामंजस्य स्थापित करते हुए निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु किया गया।
इस कार्यक्रम में संकुल शिक्षक, नोडल शिक्षक व छात्र पुरस्कृत किये गए। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम, एस आर जी उपेन्द्र उपाध्याय, शीला चतुर्वेदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित पाण्डेय के नेतृत्व में ए आर पी गिरीश चंद्र कुशवाहा ने संचालन किया। राघवेंद्र कुमार शर्मा ने सामुदायिक सहभागिता, अशोक कुमार ने साक्षरता पर तथा सुरेंद्र पुरी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला।
टी.एल. एम. का प्रदर्शन, लघु नाटिका निपुण गीत आदि गतिविधियां की गयी। ब्लॉक के विद्यालय में कोलोकेटेड आँगनबाड़ी की कार्यकत्रियों ने भी प्रतिभाग किया और उनका नेतृत्व सुपरवाइजर रेशमा देवी ने किया। एकाउंटेंट आलोक तिवारी ने भी प्रेरक गीत के माध्यम से रंग भरा।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक के शिक्षक के रूप में राम प्रसाद, अरविंद राय, श्रीराम गुप्ता, भोला चौधरी, सुनीता सिंह, सलोनी कुशवाहा, सविता, विजय लक्ष्मी मिश्रा, विरेंद्र यादव, ज्ञानेश यादव, राजन प्रताप सिंह, नरेन्द्र कुमार, अरविंद सिंह,विवेक मिश्रा, आशुतोष चतुर्वेदी मारकंडेय सिंह, प्रतिभा शर्मा, हीरा लाल गुप्ता ,रश्मि द्विवेदी, रेनु गुप्ता, मंजू सिंह, अमिता गुप्ता, फाजिल वारसी, चंद्रदीप यादव, शकीला खातून आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."