Explore

Search
Close this search box.

Search

16 March 2025 1:53 am

आगामी नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराने का कर रही है दावा

46 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट

देवरिया। स्थानीय उपनगर स्थित आर्य चौक पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता ने कहा कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएंगी। केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों से समाज का हर तबका खुश है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है कि जो समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजना बनाती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नगर पंचायतों के विकास के लिए रिकॉर्ड धन उपलब्ध कराने का काम की है जो अपने आप में ऐतिहासिक है। पूर्व की सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में नगर पंचायतों में सर्वाधिक आवास एवं शौचालयों का निर्माण हुआ है।

बैठक में प्रमुख रूप से विजय गुप्ता, सुरेश तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, श्री प्रकाश चौबे, रवि गुप्ता, संदीप गुप्ता, संतोष यादव, राकेश वर्मा, विश्राम गुप्ता, विजय बरनवाल, गोविंद बरनवाल, विनय मद्धेशिया, सतीश मद्धेशिया, गुलाबचंद मद्धेशिया, परशुराम जयसवाल, गुड्डू मद्धेशिया उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."