Explore

Search

November 2, 2024 10:50 am

मथुरा को 822 करोड़ की सौगात देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चे के साथ खूब बजाया झुनझुना

5 Views

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच कर पूजा-अर्चना की। लोगों के बीच पहुंचे सीएम योगी ने बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया। इस दौरान एक बच्चे को गोद में लेकर वे खेलाते नजर आए। सीएम योगी बच्चे को खुश करने के लिए झुनझुना भी बजाते दिखाई दिए। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 822.43 करोड़ की 210 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में विकास योजनाओं पर तेजी से काम हो रहे हैं। हर क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वृंदावन का विकास किया। पूर्व की सरकारों ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई योजना तैयार नहीं की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज मैदान में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 84 योजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं, 126 नई परियोजनाओं का शिलान्यास कर इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कराने की बात कही। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाओं को पूरा कराने में विश्वास रखती है। मंगलवार को करीब 12 विभागों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है।

सीएम योगी के दौरे को नगर निकाय चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा है। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए सीएम योगी शहरी निकायों के बड़े वर्ग को टारगेट कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी के मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."