Explore

Search

November 5, 2024 4:28 pm

प्यार किया तो हुक्का पानी बंद कर दिया पंचायत ने ; पढ़िए क्या है मामला ?

6 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

गोंडा,  अनुसूचित जाति के एक युवक व युवती का कोर्ट में प्रेम विवाह करना प्रधान के बेटे व गांववालों को नहीं भाया। प्रधान के बेटे ने पंचायत में युवती के घर वालों का हुक्का पानी बंद करने का तुगलकी फरमान सुना दिया। यही नहीं, विवाह करने वाली युवती के घर पहुंचकर उपद्रव कर ताला लगा दिया।

विरोध करने पर उसके छोटे भाई की पिटाई की। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने अनुसूचित जाति की पीड़िता की तहरीर पर प्रधान के बेटे संतोष यादव समेत दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया है।

गांव वालों ने कोर्ट मैरिज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे गांव का माहौल खराब होगा। इसी बीच प्रधान के बेटे संतोष ने दोनों घरों का हुक्का पानी बंद करने की बात कही। कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।

लड़की की मां ने दी गई तहरीर में कहा कि प्रधान के बेटे व उनके साथियों ने उसके नाबालिग बेटे की पिटाई की। घर पहुंचकर उपद्रव किया और उसके घर में ताला लगा दिया। इतना ही नहीं, कोर्ट मैरिज करने वाले युगल को गांव आने पर सबक सिखाने की बात कही।

पंचायत में हुई बातचीत का इंटरनेट पर वीडियो भी वायरल हुआ। थानाध्यक्ष नवाबगंज तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्रधान के बेटे संतोष यादव, संतराम समेत अज्ञात पर मुकदमा किया गया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सूचना मिलते ही पीड़िता के घर का ताला खुलवा दिया गया था। जांच सीओ तरबगंज को सौंपी गई है। गांव में शांति है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."