दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर। आनंदेश्वर मंदिर के प्रवेश गेट की सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग सहित कई कार्यों का भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने महापौर प्रमिला पांडेय की मौजूदगी में भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया। सांसद सत्यदेव पचौरी वायरल वीडियों में यह बोल रहे हैं कि बगल में बैठी महापौर, सुनील बजाज रोज दर्शन करने को आते हैं। इसके अलावा कुछ लोग यहां रहते हुए भी दर्शन को नहीं आते हैं। यह बात मंचासीन भाजपा नेता सुरेश अवस्थी को खराब लगी। वह आपत्ति जताने लगे। मुंहाचाही शुरू हुई तो कुछ लोगों ने बीचबचाव किया।
दोपहर लगभग पौने दो बजे शुरू हुए कार्यक्रम में विवाद होने की वजह से आधा घंटे तक औऱ लेटलतीफी हुई। वीडियो में सुरेश अवस्थी यह भी कह रहे हैं कि किसी के बहकावे में आकर आप एसा न कहो, आपने (सांसद पचौरी की ओर इशारा) मेरे ओर देखकर ही कहा है। पांच मिनट तक कार्यक्रम में अफरातफरी का माहौल रहा।
सांसद सत्यदेव पचौरी का इस बावत कहना है कि एसा कुछ नहीं कहा। उधर सुरेश अवस्थी का कहना है कि सांसद सत्यदेव पचौरी अभिभावक है। वह मजाक करते हुए उन लोगों के लिए कह रहे हैं जो नास्तिक है, दर्शन करने को नहीं आते होंगे, हम तो रोज बाबा के दर्शन करते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."