आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर अन्तर्गत नकई पुरवा के समीप जंगली जानवर तेंदुआ को देखने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सूचना दिये जाने पर स्थानीय पुलिस एवम वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर कांबिग किया।वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम ने एनाउंसमेंट के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क करते हुए घरों में रहने की अपील किया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुवा की तरह किसी हिंसक जानवर होने की आशंका व्यक्त किया। परसपुर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हिंसक पशु से बचाव व सुरक्षा के दृष्टिगत रेस्क्यू में जुट गयी है।
बेलसर रोड स्थित निजी अस्पताल के डॉक्टर बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल के पीछे खेत की झाड़ियों में जाते हुए किसी हिंसक जानवर को देखकर तेंदुआ होने की आशंका जाहिर किया।जिस पर डॉक्टर साहब ने पुलिस व वन विभाग तथा डायल 112 पुलिस को जरिये दूरभाष सूचित किया। मौके पर पहुँची डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस तथा वन विभाग की टीम ने हॉस्पिटल के छत चढ़कर खेत के झाड़ियों में टार्च जलाकर जंगली जानवर तेंदुआ होने की आशंका जाहिर किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."