Explore

Search

November 2, 2024 3:10 am

चार वर्षीय मासूम बच्ची का शव जंगल से बरामद, ग्रामीणों ने तेंदुआ के हमले की आशंका जताई

2 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट 

पचपेड़वा, बलरामपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम का शव जंगल के बीच पड़ा मिला। ग्रामीणों ने बच्ची को तेंदुआ के उठा ले जाने की बात कही है। वही वन विभाग के अधिकारियों ने तेदुआ की पुष्टि नही की है। घर वालो ने शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए बिना रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

पचपेडवा के भाभर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत धोबौलिया के मजरा रमवापुर गांव जो जंगल से सटा हुआ गांव है। ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि रविवार रात घर के बाहर अपने मां के साथ सो रही बनबहाल यादव की चार वर्षीय मासूम रोशनी को रात्रि करीब 11बजे तेदुआ उठा ले गया। घर वालों ने जब हल्ला गोहार मचाया तो गांव के करीब दर्जनों लोगों ने तेंदुआ का पीछा किया लेकिन तेदुआ बच्ची को लेकर जंगल में चला गया। गांव वालों ने बच्ची की खोज बीन की। करीब एक बजे रात्रि में बच्ची का शव जंगल में मिला।

रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी कोटेश त्यागी वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना सुबह छह बजे मिली। घर वाले बच्ची का शव अपने घर उठा लाए। बच्ची का बाया पैर कटकर अलग था। घटनास्थल व उसके पास आसपास तेंदुए के पग चिन्ह नहीं मिले।

परिजनों ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मृतक की मां शीला की शादी मोतीपुर सेमरी गांव थाना पचपेड़वा में हुई है। कुछ दिन पहले अपने मयके रमवापुर धोबौलिया पिता ठाकुर प्रसाद यादव के घर आई थी। वही घटना से गांव वासियों में दहशत का माहौल है। अगर बच्ची को तेंदुआ ले गया तो जाहिर सी बात है तेंदुआ नरभक्षी बन चुका है। ग्राम प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले तेंदुआ ने गांव के ही एक बकरी को अपना निवाला बना लिया था।

ज्ञात हो कि थानाप्रभारी ने इस संबंध में रविवार शाम तक कोई भी सूचना नहीं होने की बात बताई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."