ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा और भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में भारत बंद का आयोजन स्थानीय क्रांति मैदान में जिलाध्यक्ष अवधेश वर्मा के नेतृत्व में किया गया। प्रशासन की अगुवाई में पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी ने जनपद में लागू धारा 144 का हवाला देते हुए मोर्चा के सदस्यों से मांग पत्र लेकर जुलूस निकालने नहीं दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि देश की एकता अखंडता के समर्थन में और जो लोग हिंदू मुसलमान के नाम पर देश की एकता अखंडता को खंडित करने की साजिश कर रहे हैं उनके विरोध में आज का धरना जुलूस था। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि देश को खंडित करने की साजिश या भाईचारा समाप्त करने की साजिश की जाएगी तो संयुक्त मोर्चा इसका विरोध करता रहेगा।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्र अधिकारी को सौंपा। इस अवसर हरेंद्र गोंड, नथुनी शर्मा, राजेश यादव, बृज मोहन, कुशवाहा राज नारायण पासवान, ओंकार नाथ गुप्ता ,नीतीश कुमार ,हरी कान्त पासवान ,रामलगन बौद्ध, मुन्नी पाल, रिंकी साहनी आदि शामिल रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."