Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

परंपराएं लौट रही है ; आधुनिक युग में पौराणिक रिवाज; घोड़ी खच्चर और बैलगाड़ी पर बारात, दुल्हा पालकी पर 

50 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। डिजिटल युग के इस दौर में जब आप किसी बारात को पुराने जमाने की बैलगाड़ी पर और घोड़ी खच्चरों पर देखेंगे तो चौंकना स्वाभाविक है। सबसे बड़ी बात तो यह कि जहां आधुनिक गाड़ी में सजे धजे दुल्हे को दुल्हन से व्याहने जाने का चलन हो गया है तो वहां पालकी पर बैठे दुल्हे को कौतुक भरी निगाहों से देखना भी लाजिमी है और एक दिलचस्प अनुभव भी।

जिला के लार थाना अंतर्गत पांडे पार गांव में ओमप्रकाश तिवारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अपने पुत्र अवनीत तिवारी की शादी 22 जून को विनीता पांडे ग्राम- मझवलिया नंबर दो लार थाना देवरिया से तय किए थे। आज पुरानी परंपरा डोली ,बैलगाड़ी और घोड़ा देखने को मिला जो एक अद्भुत नजारा था। ऐसी बरात इस आधुनिक युग में कहीं कहीं देखने को मिल रहा है। 

बारात अपनी मंजिल की ओर जिन राहों से होकर गुजरती गई वहां लोगों ने इसे कौतूहल भरी नजरों से निहारते हुए अपनी स्मृति में संजो लिया।

इसमें निर्मला तिवारी, मनीष तिवारी ,अमित तिवारी ,हरे राम तिवारी ,ओंकार तिवारी, रितेश तिवारी, विवेक तिवारी, पप्पू पांडे, नितेश पांडे ,छोटू पांडे ,सुभाष पांडे ,प्रभात पांडे, चंदन यादव ग्राम प्रधान मझवलिया नंबर दो विकासखंड लार और बरात को देखने के लिए क्षेत्र के बहुत सारे लोग इकट्ठे हुए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़