दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर में उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार (23 जून 2022) को मतदान हो रहा है। वोटिंग के बीच आजमगढ़ के एक बूथ पर कई महिला बीएलओ के भगवा रंग की साड़ी पहनकर ड्यूटी करने को लेकर बवाल मच गया। आजमगढ़ के डीएवी डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या-342 पर बूथ लेवल ऑफिसर भगवा साड़ी पहनकर पर्ची दे रहीं थीं। यह देखकर वहां मौजूद वोटरों में चर्चा शुरू हुई तो अधिकारी अलर्ट हो गए।
फालतू का मुद्दा बनाया जा रहा
हालांकि, इस मामले पर सफाई देते हुए महिला बीएलओ ने कहा कि इसे फालतू का मुद्दा बनाया जा रहा है। बीएलओ साधना श्रीवास्तव ने कहा, “हम लोगों का किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। यह हम लोगों का आंगनवाड़ी का ड्रेस है, जिसे 15 अगस्त और 26 जनवरी का पहनते हैं, बाकी दिन हम गुलाबी साड़ी पहनकर काम करते हैं।” उन्होंने कहा कि आज हम लोग गलती से ये साड़ी पहनकर आ गए हैं, इसके लिए सभी पार्टी से सॉरी बोल रहे हैं।
BLO ने यह भी कहा कि उनकी दो साथी ड्रेस चेंज करने के लिए गईं हैं, जो कुछ देर में आ जाएंगी। उसके बाद हम लोग भी इस साड़ी को बदल देंगे। हम अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।
कोई विवाद नहीं
वहीं, दूसरी ओर एसडीएम सदर जलराजन चौधरी ने कहा कि चुनाव के दिन किसी दल विशेष के रंग के कपड़े पहनना गलत है। बीएलओ ने गलती की है और उन्होंने अपनी गलती मान भी ली है। बीएलओ को निर्देश दिया है कि तुरंत कपड़े बदलकर ड्यूटी करें। कुछ बीएलओ अपनी ड्रेस बदलने गयी है और उसके बाद दूसरी ऑफिसर भी अपनी ड्रेस बदल लेंगी। लिहाजा इसे लेकर कोई विवाद नहीं है। एसडीएम ने कहा कि अमृत महोत्सव के दौरान चल रहे कार्यक्रम का यह ड्रेस कोड है, लेकिन उन्हें आज चुनाव के दिन यह ड्रेस पहन कर नहीं आना चाहिए था।
भड़क गए मीडिया पर आज़म खान
रजा डिग्री कालेज में वोट डालने पहुंचे मीडिया के सवाल पर वह भड़क गए। बोले-हम अपने ही वतन में कितनी जिल्लत और अपमान से जी रहे हैं, कितनी हम से घृणा की जाती है लेकिन कौन सुन रहा है। मीडिया ने भी आंखे बंद कर ली हैं। देश की बर्बादी में मीडिया का भी बहुत बड़ा हाथ है।
वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस द्वारा की जा रही बदसलूकी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बूथों के आगे और मुहल्लों में इतनी फोर्स लगा रखी है कि लोग डर के मारे बाहर नहीं निकल रहे हैं। पुलिस ने वोट डालने आ रही महिलाओं को थानों में बंद कर दिया है। थाने के थाने भरे हुए हैं।
पुलिस लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। ऐसे में वोटिंग प्रभावित हो रही है। सड़कों पर ऐसा लग रहा है कि कर्फ्यू जैसा लगा रखा हो। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने शिकायत के सवाल पर कहा कि हमारी कौन सुन रहा है। मीडिया ने भी आंखे बंद कर ली हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि देश की बर्बादी में मीडिया का भी बहुत बड़ा हाथ है। दूसरी ओर सपा के शहर विधायक ने एक अन्य साक्षात्कार में टाइगर इज बैक के सवाल पर कहा: वो तो एक कहावत थी। बस यूं ही कह दी थी।
हिजाब पहनकर फर्जी वोट डालने आई महिला को पुलिस ने पकड़ा
लोकसभा के लिए आजमगढ़ और रामपुर में उप चुनाव की वोटिंग शाम 5 बजे तक पूरी हो गई। रामपुर में 37.02% तो आजमगढ़ में 45.97% वोट डाले गए। रामपुर के बिलासपुर में हिजाब पहनकर फर्जी वोट डालने आई महिला को पुलिस ने पकड़ा है। वह पोलिंग बूथ के अंदर तक पहुंच गई थी। अधिकारियों ने जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसकी फोटो मैच नहीं हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
एक नजर आंकड़ों पर
रामपुर आजमगढ़ कुल
मतदाता 17,06,590 18,38,930 35,45,520
पुरुष 9,07,093 9,70,935 18,78,028
महिला 7,99,306 8,67,968 16,67,274
थर्ड जेंडर 191 27 218
पोलिंग स्टेशन 2,058 2,176 4,234
पोलिंग सेंटर 1,123 1,149 2,272
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."