पुनीत नौटियाल की रिपोर्ट
ग्वालियर। देश में नमाज और हनुमान चालीसा की टाइमिंग पर बहस जारी है। इस बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि हनुमान को याद करने के लिए मुझे किसी अजान की जरूरत नहीं। कुमार विश्वास भिंड मेले में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविता पाठ करने आए हुए थे।
हनुमान को याद करने के लिए अजान की जरूरत नहीं
कविता पाठ के दौरान कुमार विश्वास ने नमाज और हनुमान चालीसा की बहस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो नमाज के वक्त क्यों पढ़नी है? मैं हनुमान भक्त हूं। मुझे हनुमान चालीसा पढ़ना है तो कभी भी पढ़ना है।
कुमार विश्वास ने नमाज और हनुमान चालीसा की बहस पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहाकि मुझे समझ नहीं आता कि हनुमान चालीसा पढ़नी है तो नमाज के वक्त क्यों पढ़नी है? मुझे हनुमान चालीसा पढ़ना तो कभी भी पढ़ना है। pic.twitter.com/05TZ79F2Nv
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 17, 2022
उन्होंने कहाकि तुम अपनी जगह पढ़ो, वह अपनी जगह पढ़ रहे हैं। न वह ध्वनि प्रदूषण करें और न तुम करो। बस यह ध्यान रखिए मैंने हनुमान के स्मरण के लिए मुझे किसी अजान की जरूरत नहीं। वह अपनी अजान पढ़ें। हमें भगवान को याद करने दें।
शिवराज सरकार के मंत्री भी थे मौजूद
गौरतलब है कि इस कविता पाठ की जगह कई बड़े कवि मौजूद थे। वहीं मंच के सामने शिवराज सरकार के कई बड़े मंत्री भी थे। कवियों में योगिता चौहान, कविता तिवारी, अजातशत्रु और हास्य व्यंग्य के कवि अशोक सुंदरानी रहे। वहीं मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और ओपीएस भदौरिया के साथ-साथ सांसद संध्याराय और विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."