Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा मंडल महामंत्री धनंजय पांडेय का हृदयगति रुकने से निधन

57 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

विशुनपुरा। भाजपा के बिशुनपुरा मंडल महामंत्री धनंजय पांडेय का हृदयगति रुकने से निधन हुई मौत।

प्रखंड के महुली कला गांव निवासी भाजपा मंडल इकाई विशुनपुरा के महामंत्री धनंजय पांडेय उम्र 48 वर्ष की मौत हार्ड अटैक से हो गयी।

परिजनों के अनुसार धनंजय पांडेय अपने ही घर पर सुबह में चाय पीकर शौच के लिए सौचालय में गए थे,शौच करने में काफी देर होने के बाद परिजनों ने शौचालय का दरवाजा खट खटाया लेकिन कोई जवाब नही आने पर बंद शौचालय के दरवाजे को तोड़ा गया, जहा धनंजय पांडे अचेत अवस्था मे पड़े हुए थे। जिन्हें तत्काल परिजनों ने रमना उपस्वाथ्य केंद्र से आक्सीजन लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पहुचे जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोसित कर दिया।

इधर धनंजय पांडेय की मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।
मृतक की शव घर पहुचते ही परिजनों का चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
वही इनकी मौत की खबर पाकर रमना, विशुनपुरा भाजपा मंडल के कार्यकर्ता व सुभचिंतको का मृतक धनंजय पांडेय के एक झलक देखने केलिय भीड़ उमड़ पड़ी।

मृतक धनंजय पांडेय भाजपा मंडल महामंत्री होने साथ साथ महुली कला व खुर्द के जनवितरण प्रणाली दुकान के दुकानदार भी थे। इनका अंतिम संस्कार स्थानीय बाकी नदी के तट पर किया गया।

इनकी शव यात्रा में भाजपा के कृपाल सिंह, जोखू सिंह, चिंटू सोनी, जितेंद्र दीक्षित, ऐनुल अंसारी, नवल किशोर गुप्ता, अशोक पासवान, कृष्णा विश्वकर्मा, सुमंत मेहता, उपप्रमुख रामसहाय राम, ददन सिंह, कुंदन चौरशिया, लतीफ अंसारी, विभूति पांडेय, जयराम पांडेय, कामख्या सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़