Explore

Search
Close this search box.

Search

10 January 2025 3:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वर्दी वाले टप्पेबाज ; पढ़िए इसने किस प्रकार महिला के गहने लूटे

30 पाठकों ने अब तक पढा

जावेद अंसारी की रिपोर्ट

लखनऊ। सत्संग में शामिल होने जा रही एक बुजुर्ग महिला से दो युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर गहने उतरवा लिए। पीड़िता ने बताया कि दोनों ने जुर्माना लगने की बात कहकर गहने उतारने के लिए कहा था। अलीगंज थाने की पुलिस आस-पास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

अलीगंज के क्यू सेक्टर में 62 वर्षीय रामकुमारी रस्तोगी परिवार के साथ रहती हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे वह घर से निकलकर सत्संग में शामिल होने जा रही थीं। केशवनगर मोड़ के पास दो युवकों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि शहर में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं गहने पहनने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है। इस लिए गहने उतार लो और पुड़िया में रख लो। उनकी बातों में आकर रामकुमारी ने सोने की चेन, लाकेट और कुंडल उतार दिए। टप्पेबाज युवकों ने थोड़ी देर उन्हें बातों में फंसाने के बाद गहने की बनी पुड़िया की जगह पत्थर की पुड़िया थमा दी। घर लौटकर पुड़िया खोलने पर पीड़िता को इसकी जानकारी हुई। बुजुर्ग पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़