आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा। उपखण्ड के रूपवास में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई रखी गई।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत द्वारा प्रशाशन को प्रमुख समस्याओ ,रूपवास से सग्रामपुरा मिसिंग रोड, पंचायत क्षेत्र के गांवों में शमशान भूमि आवंटन , खेल मैदान ,आंगनबाड़ी केंद्र ,मोबाइल नेटवर्क से सम्बंधित समस्याओं के तुरन्त समाधान करवाने की मांग की इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
SDM रजनी मीना ने ग्रामवासियों से कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का यथासंभव समाधन करने की रहती है। कार्यक्रम में ,महिला बालविकास विभाग,सूचना प्रोधोगिकी, पंचायत राज, PHED, ,PWD, राजस्व विभाग ,पुलिस ,चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."