हरजिंदर सिंह की रिपोर्ट
राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भीलूड़ा गांव में एक महिला ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला ने जहर खाने से पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड किया है। इस में उन परिचितों के नाम का जिक्र उन्होंने किया है, जिनको उन्होंने जेवरात उधार दिए थे और मांगने पर उन्हें धमकियां मिल रही थीं। अब मां को न्याय दिलाने के लिए उसकी 12 साल की बेटी ने एक बड़ी लड़ाई का आगाज किया है। बेटी ने खुद थाने जाकर धरना दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
डीएसपी नरपत सिंह ने मृतका के पति दीपक पंचाल के हवाले से बताया कि पुष्पा देवी पंचाल, उसके पति अमृतलाल पंचाल, रोशनी पंचाल, लक्ष्मी देवी पंचाल और डायालाल पंचाल के साथ पारिवारिक रिश्ता था। साल भर पहले इन पांचों ने उनकी पत्नी रीना को विश्वास में लेकर जेवरात और 13 लाख रुपए उधार ले लिए। लौटाने के वादे मुताबिक रीना ने जब पैसों और जेवरात की मांग की तो टालमटोल करने लगे। धमकी भी देने का आरोप है।
पैसा व जेवरात नहीं मिलने के कारण रीना तनाव में आ गई और उसने यह कदम उठा लिया।
पुलिस इन पांचों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। उधर, रीना की बेटी जो आठवीं कक्षा में पढ़ती है उसका दावा है कि मां ने उसे भी सारी बात बताई थी।
कनिका ने कहा कि रुपये और गहने वापस नहीं मिलने पर वह काफी तनाव में आ गई थी। खुदकुशी करने वाली महिला रीना के चार बच्चे हैं। 2 बेटे जुड़वां हैं। मां के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाली कनिका सबसे बड़ी है।
मरने से पहले 37 सेकंड के ऑडियो बनाया
मरने से पहले रीना ने ऑडिया में अपने पति को संबोधित करते हुए कहा, हैलो बिट्टू, मैंने जहर की गोलियां खा ली हैं। पुष्पा पंचाल ने 14 तोला सोने के जेवरात और 8 लाख रुपये और रोशनी पंचाल ने 2 सोने की चैन व 5 लाख रुपए कैश लिया था। वापस मांगने पर मना कर दिया। मेरे बच्चों का ख्याल रखना।’
बेटी बोली- मां के गुनहगारों को गिरफ्तार करें
जहर खाने के बाद रीना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पति व मृतका की ननद ईश्वरी पंचाल, बड़ी बेटी कनिका पंचाल सहित अन्य रिश्तेदारों ने थाने में काफी देर तक हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."