संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : पुलिस लगातार सख्ती के साथ कार्य कर रही है। विदित हो कि जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चटनिया गांव स्थित सतुआहि जंगल में बीते 25 फरवरी की सुबह एक अज्ञात बालिग लड़की का फेंका हुआ शव मिला था, जिसका प्रेमी ही बलात्कार कर सल्फास देकर जान ले ली थी। अंत में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।
मिली सूचना के आधार पर सत्यापन हेतु कांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त अज्ञात लड़की का शव को अन्त्योपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। वहीं आसपास के ग्रामीणों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। जानकारी मिली की उक्त अज्ञात लड़की का शव मझिगावां गांव के नवडिहवा टोला निवासी विजय पासवान की 20 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी का है।
इस संबंध में मृतिका का पिता विजय पासवान द्वारा 26 फरवरी को लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन के अनुसार विजय पासवान की बेटी पूजा कुमारी 23 फरवरी को तकरीबन 3 बजे अपने घर से बाहर निकली थी, जो लौट कर अपने घर वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा आसपास के इलाकों में खोजा भी गया। ग्रामीणों द्वारा उन्हें बताया गया कि पूजा कुमारी को नवडिहवा टोला निवासी सुरेश रजवार के पुत्र अखिलेश रजवार के साथ जंगल की ओर जाते हुए देखा गया था। इसी बात पर वादी द्वारा अखिलेश रजवार के विरुद्ध बहला-फुसलाकर पूजा को ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के आरोप में कांड दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस रेस हो गई।अनुसंधान के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया। अंत में सोमवार को इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त अखिलेश कुमार को उसके घर से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया।
अखिलेश ने बताया कि उसके व पूजा के बीच प्रेम संबंध था। पूजा कुमारी की शादी भी कहीं और जगह लग गई थी, पूजा उसके साथ ही शादी करने का दबाव बना रही थी। जबकि अखिलेश उससे से शादी नहीं करना चाहता था। जब पूजा अत्यधिक शादी करने का दबाव बनाने लगी तो इस बात से तंग आकर उसका प्रेमी बहला-फुसलाकर पूजा को बनरखोहा पहाड़ के पास बुला कर जबरदस्ती सल्फास की गोली पानी के साथ मिलाकर पिला दिया, जिससे पूजा की मौत हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्त अखिलेश कुमार के निशानदेही पर घटनास्थल पर जाकर पुलिस द्वारा कांड में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, एक सल्फास की गोली की पुड़िया, एक प्लास्टिक का बॉटल व एक प्लास्टिक का ग्लास को भी जब्त किया गया।
छापामारी टीम में थाना प्रभारी फैज रब्बानी, एसआई स्वामी रंजन ओझा, एडवर्ड टोप्पो, अनूप कुमार सहित अन्य पुलिस के जवान भी शामिल थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."