संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत महंथ राम चन्द्र पूरी उच्च विद्यालय गरदाहा में नवम क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की के माथे पर एक लड़का द्वारा जबरदस्ती सिन्दूर डाल देने का एक मामला सामने आया है। उक्त मामले को लेकर लड़की के पिता ने सोमवार को कांडी थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मामला 26 फरवरी शनिवार 10 बजे की है। दिए आवेदन में लड़की के पिता ने जिक्र किया है कि सोनपुरवा गांव निवासी उमेश यादव का लड़का राकेश यादव ने हमारी लड़की के साथ स्कूल आते-जाते रास्ते में बराबर छेड़ता था। कागज पर मोबाईल नंबर लिखकर बात करने के लिए देता था। कहता था कि बात करो नही तो गोली मार देंगे। घटना के दिन भी राकेश यादव अपने साथियो के साथ फिर मिला तो बोला कि मेरे मोबाईल नंबर से बात क्यों नही की। हम तुम्हें गोली मार देंगे या तुमको उठा कर ले जाएंगे, कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा। इसके बाद हमारी लड़की अपनी सहेलियों के साथ स्कूल चली गयी। लगभग 10 बजे राकेश यादव स्कूल में जाकर नवम वर्ग में पढ़ रही मेरी लड़की के माथे पर सिंदूर डालकर एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया। बोलते हुए गया कि मेरी बात नहीं सुनोगी तो तुमको जान से मार दूंगा। मेरी लड़की रोती हुई अपनी सहेलियों के साथ स्कूल के ऑफिस में जाकर हेडमास्टर से उक्त घटना बतायी। हेडमास्टर ने मेरी लड़की को सुरक्षित घर भेज दिया। मेरी लड़की घर आकर पूरी बात बतायी। राकेश यादव अपने दोस्त के मोटरसाइकिल से स्कूल गया था फिर उसी से घटना करके भाग गया।
इस घटना के बाद से सोनपुरवा सहित अगल-बगल के दूसरे गांव में भी भय बना हुआ है।जिसके कारण लड़कियों का शिक्षण कार्य बाधित है। लड़की के पिता ने राकेश यादव व उसके साथियों के ऊपर कड़ी कानूनी कारवाई करने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में हाई स्कूल गरदाहा के हेडमास्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना सही है। राकेश यादव जो सोनपुरवा गांव का रहने वाला स्कूल से बाहर का लड़का है, जो नवम वर्ग में पढ़ने वाली लड़की के माथे में सिंदूर डालकर फरार हो गया। घटना के समय घंटी बदलने के बाद उक्त क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक क्लास से बाहर आकर शिक्षक सदन में आ गए थे। उसी दो मिनट के दौरान उक्त लड़का ने घटना को अंजाम देकर एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."