
आजमगढ़ पुलिस ने लखनऊ में छापा मारकर एक संगठित ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ किया। 7 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख के सामान बरामद। जानिए पूरी खबर।
आजमगढ़। साइबर अपराध पर कड़ा प्रहार करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में की गई, जिसमें लखनऊ स्थित इस गैंग के हेड ऑफिस पर छापेमारी कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से करीब 15 लाख रुपये मूल्य का सामान बरामद किया गया, जिसमें 12 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 फर्जी आधार कार्ड, चार्जर, माउस समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।
मामले की शुरुआत और जांच
यह खुलासा थाना अतरौलिया क्षेत्र के निवासी शिवकुमार की शिकायत पर आधारित जांच के दौरान हुआ। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग से पुलिस को लखनऊ कमिश्नरेट में इस गैंग की गतिविधियों का सुराग मिला।
इसके बाद, पुलिस ने एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत लखनऊ में स्थित उनके हेड ऑफिस पर छापा मारा, जहाँ से ऑनलाइन सट्टेबाजी का संचालन किया जा रहा था।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और पैसों का लेन-देन
गिरफ्तार आरोपियों की पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह गिरोह देशभर में ब्रांच ऑफिसों के माध्यम से लाखों रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ चला रहा था। यही नहीं, हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए यह धनराशि विदेशों में भी भेजी जा रही थी।
गैंग के पास से मिले लैपटॉप और मोबाइल की जांच से यह पता चला कि फर्जी खातों में धन प्राप्त कर उसे अन्य खातों में ट्रांसफर किया जाता था, फिर नकदी निकाली जाती, क्रिप्टो में बदला जाता और अंततः विदेश भेजा जाता।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए 7 आरोपियों में एक उत्तर प्रदेश से और छह बिहार से हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं:
रणवीर कुमार (सहरसा, बिहार), मोहम्मद शारीख शेख (सहरसा, बिहार), मोहम्मद रफीक (सहरसा, बिहार), आलोक कुमार (कानपुर, उत्तर प्रदेश), अंगद कुमार (सहरसा, बिहार), बदरुल (सहरसा, बिहार), कृष्ण कुमार (मधुबनी, बिहार)।
पुलिस का बयान
एसएसपी हेमराज मीना ने कहा,
“साइबर अपराध पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है। इस कार्रवाई के माध्यम से संगठित अपराधियों को सख्त संदेश दिया गया है। भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट