google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
अपराध

बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
259 पाठकों ने अब तक पढा

सुरेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट

राजस्थान के टोंक में एक मुस्लिम नाबालिग ने 8वीं की दलित नाबालिग लड़की का रेप किया और अपने 6 दोस्तों से गैंगरेप भी कराया।

राजस्थान के कुख्यात अजमेर स्कैंडल की तरह की ब्यावर से भी एक मामला आया है, जहाँ लड़कियों को ब्लैकमेल करके दूसरी हिंदुओं लड़कियों को लाने के लिए मुस्लिम लड़के दबाव डालते थे।

इसी से मिलता-जुलता एक और मामला राजस्थान के टोंक जिले से आया है, जहाँ एक मुस्लिम ने हिंदू दलित समुदाय की नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर महीनों तक रेप किया और फिर उसे अपने दोस्तों से भी रेप करवाया।

दरअसल, राजस्थान के टोंक जिले की रहने वाली नाबालिग दलित लड़की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए वह नाबालिग मुस्लिम आरोपित फैजल अकरम (बदला हुआ नाम) के संपर्क में आई। फैजल ने नाबालिग के इंस्टाग्राम पर मैसेज करके उसकी वीडियो की तारीफ करने लगा। 14 साल की नाबालिग लड़की ने थैंक यू कहकर उसका जवाब दिया।

अब फैजल मैसेज करके उसे अपने झाँसे में लेने लगा। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसी दौरान फैजल ने नाबालिग लड़की से उसका मोबाइल नंबर माँगा और दोनों में बातचीत होते-होते दोस्ती हो गई। कुछ समय बाद वह लड़की से मिलने का दबाव बनाने लगा। वह लड़की के घर के आसपास उससे मिलने के लिए आने लगा। इस दौरान वह लड़की से बेहद सभ्य तरीके से पेश आता था।

इसी बीच उसने लड़की को बहका कर उसका एक आपत्तिजनक वीडियो माँग लिया। जब लड़की ने मना किया तो वह तमाम तरह के झाँसे दिए। उसकी बातों में आकर नाबालिग लड़की ने अपनी कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे फैजल के मोबाइल और स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया। लड़की का आपत्तिजनक वीडियो हाथ लगते ही फैजल का व्यवहार बदल गया। वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा।

वह नाबालिग को धमकाता कि अगर वह उसे रुपए नहीं देगी तो उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। ब्लैकमेल से सदमे में आई नाबालिग लड़की ने उसे चार हजार रुपए दिए। इसके बाद भी फैजल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। वह पैसे के लिए नाबालिग दलित लड़की को बार-बार प्रताड़ित करता। लोक-लाज के डर से लड़की परिजनों से किसी बहाने से पैसे माँगती और आरोपित को दे देती।

यह मामला सिर्फ पैसे तक ही सीमित नहीं था। उसने आपत्तिजनक वीडियो के जरिए पीड़िता से कई बार रेप भी किया और उसका भी वीडियो बनाया। पीड़िता का कहना है कि रेप के दौरान आरोपित फैजल ने उसके मुँह में कपड़ा ठूँस देता था, ताकि उसकी चीख किसी को सुनाई ना दे। इस दौरान वह लड़की को तरह-तरह से प्रताड़ित करता था। एक बार तो फैजल ने उसके प्राइवेट पार्ट को अपनी दाँतों से काट डाला।

इस दौरान वह उसकी मानने के लिए लड़की को कई तरह से धमकाता भी था। एक दिन फैजल ने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग पीड़िता को पिस्तौल के साथ अपनी फोटो भेजी और धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया वह पीड़िता और उसके परिवार को मार डालेगा। इस तरह फैजल लड़की को डरा-धमकाकर अपने लगभग डेढ़ साल तक अपने दबाव में रखा।

जब लड़की से रेप करके आरोपित का मन भर गया और पैसे मिलने भी बंद हो गए तो उसने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो अपने दोस्त अरबाज को भेज दी। अब अरबाज पीड़िता को फोन करके परेशान करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। वह पीड़िता को धमकाता था कि उसके साथ भी शारीरिक संबंध बनाए नहीं तो वह आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर देगा।

पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि एक दिन उसकी बेटी कहीं जा रही थी। रास्ते में अरबाज मिला और उसने उसकी बेटी को जबरन अपनी कार में बैठा लिया और एक कैफे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। यह मामला ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद अरबाज ने इन आपत्तिजनक वीडियो को अपने दो अन्य दोस्तों को भेज दिया। उसके ये दोनों दोस्त भी नाबालिग पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे।

एक दिन अरबाज के दोनों दोस्तों ने उसे जबरन कार में बैठाया और बनास नदी हाईवे पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस उत्पीड़न से तंग आकर लड़की ने सबका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसका मुख्य आरोपित फैजल ने पीड़िता को फिर से धमकाना शुरू कर दिया और एक दिन अपने मोपेड पर बैठाकर एक निर्माणाधीन मकान में ले गया और वहाँ दो अन्य दोस्तों के साथ उसका गैंगरेप किया ये दोनों भी उसकी तरह ही नाबालिग थे।

कुछ दिन के बाद आरोपितों ने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को स्नैपचैट अकाउंट पर भेज दिया। 13 फरवरी 2025 को पीड़िता के भाई को यह वीडियो मिला तो इस मामले का खुलासा हुआ। भाई ने आरोपित से अश्लील वीडियो हटाने की विनती की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करा लिया है।

इस तरह लगभग डेढ़ साल में अरबाज सहित कम-से-कम 6 नाबालिगों ने पीड़िता से हजारों रुपए ठगे और ब्लैकमेल करके बार-बार रेप और गैंगरेप किया। इससे पीड़िता सदमे में आ गई, लेकिन लोक-लाज के भय से उसने यह किसी को नहीं बताई। एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जाँच के बाद ही तय होगा कि गिरफ्तारी करनी है या नहीं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close