आनंद शर्मा की रिपोर्ट
अजमेर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी स्वागत की तैयारी की है। अजमेर जिला एनएसयूआई की ओर से राहुल गांधी की इस यात्रा का स्वागत राजस्थानी माटी यात्रा के साथ किया जाएगा, जिसके तहत पवित्र स्थानों की मिट्टी को एकत्र कर राहुल गांधी का तिलक किया जाएगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी।
फरहान ने बताया कि राजस्थान के जितने भी पवित्र स्थल हैं वहां से मिट्टी को एकत्रित करके भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान में आगमन होने पर राहुल गांधी को तिलक लगाया जाएगा। इसके लिए एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं अपना योगदान दे रहे हैं। अब्दुल फरहान ने बताया कि अजमेर जिले से ब्रह्मा मंदिर, सुरसुरा तेजाजी मंदिर और अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह शरीफ से पवित्र मिट्टी को एकत्रित किया जाएगा। जिला प्रवक्ता मनीष डडवारिया ने बताया कि शौर्य और बलिदान की धरती राजस्थान के प्रमुख स्थलों से भी मिट्टी एकत्र की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी कार्तिक शर्मा, वरिष्ठ महासचिव अंकित घारू, महेंद्र कुमार और जिला प्रवक्ता मनीष डडवारिया आदि मौजूद थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."