Explore

Search
Close this search box.

Search

12 February 2025 2:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप

30 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़, महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत

मझौवा गांव निवासी सविता (25 वर्ष), पत्नी शनी राजभर, की सोमवार को अचानक मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि सविता पहले से बीमार थी और सुबह करीब 10 बजे जब वह छत पर अपने पति को खाना देने गई, तो अचानक वहीं गिर गई। उसने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद परिवारजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन मृतका के मामा सीताराम राजभर, निवासी गोवर्धनपुर, थाना महराजगंज, ने इस घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

सीताराम राजभर ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी सविता ने सोमवार सुबह करीब 7 बजे अपनी मां कनैला देवी को फोन कर बताया था कि उसके ससुरालवाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद जब परिजन इस बारे में सोच-विचार कर ही रहे थे कि दोपहर 12:30 बजे उन्हें खबर मिली कि सविता की मौत हो गई है।

मायकेवालों को यह घटना संदिग्ध लगी, इसलिए वे तुरंत सविता के ससुराल पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि सविता की ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था। उनके अनुसार, यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मायकेवालों ने घटना की सूचना करीब 1 बजे पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में स्थानीय कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

मृतका की 8 माह की बच्ची अनाथ

इस दर्दनाक घटना के बाद सविता की 8 महीने की बेटी नैनसी अनाथ हो गई है। उसकी परवरिश को लेकर भी अब सवाल खड़े हो गए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि सविता की मौत प्राकृतिक थी या किसी तरह की हिंसा का शिकार होकर उसकी जान गई। वहीं, मृतका के मायकेवालों ने जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।

मुख्य व्यवसाय प्रभारी
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़