Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 1:19 pm

लेटेस्ट न्यूज़

18 साल में 25 बार घर छोड़कर भागी महिला की हकीकत आपको सन्न कर देगी

237 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे पति-पत्नी के विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। अफसर अली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रूबी खान पर पिछले 18 साल में 25 बार घर छोड़ने का आरोप लगाकर सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अब रूबी खान ने मीडिया के सामने आकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

रूबी खान की सफाई और आरोप

रूबी ने अपने पति के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अफसर अली ने जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। उनका कहना है कि अफसर उनसे जबरन जिस्मफरोशी करवाना चाहता था, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। रूबी ने यह भी बताया कि उनके पति ने उन्हें बच्चों से भी मिलने नहीं दिया।

रूबी का कहना है कि उनके पति की हरकतों की वजह से उन्होंने 18 साल में 25 बार मकान बदले। उन्होंने कहा, “जब भी मैं किसी नए मकान में किराए पर रहती, अफसर वहां आकर हंगामा करता और मकान मालिक मुझे बाहर निकाल देते।”

अफसर अली पर लगाए गए आरोप

रूबी ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि अफसर ने मीडिया और पुलिस के सामने झूठी कहानी गढ़ी ताकि अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों से बच सके। उन्होंने बताया कि अफसर के खिलाफ उन्होंने मारपीट का केस दर्ज करवाया है और अब वह उन पर नोएडा की नौकरी छोड़कर बरेली वापस आने का दबाव बना रहा है।

उन्होंने कहा, “मैंने कभी घर से भागने की कोशिश नहीं की। हर बार पति की प्रताड़ना से बचने के लिए घर बदलना पड़ा। अफसर ने मेरे खिलाफ झूठी बातें फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की।”

अफसर अली का पक्ष

इससे पहले, अफसर अली ने पुलिस के सामने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी रूबी पिछले 18 सालों में 25 बार घर छोड़ चुकी है और हर बार पुलिस में उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाती रही है। अफसर का कहना था कि उनकी पत्नी की हरकतों से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।

अफसर के अनुसार, 2006 में उनकी शादी हुई थी और शुरुआती कुछ सालों तक सब ठीक था। लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगे। उन्होंने बताया कि रूबी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग का केस दर्ज करवाया है, जिसकी वजह से उन्हें बार-बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

बच्चों की कस्टडी और आरोपों की गूंज

अफसर ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं- अरमान, अलीना और अनमता। कोर्ट के आदेश के बाद उनकी बेटी अलीना की कस्टडी रूबी को मिली थी, लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है। अफसर ने दावा किया कि उनकी पत्नी हर बार नई समस्याएं खड़ी करती है और उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करती है।

रूबी खान ने एसएसपी से मांगी मदद

मीडिया से बात करते हुए रूबी ने पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से गुहार लगाई है कि उनके पति द्वारा फैलाए गए झूठे आरोपों की सच्चाई सामने लाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी को बदनाम करने और उन्हें परेशान करने वाले अफसर अली के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए।

मामला अब भी उलझा हुआ

पति-पत्नी के इस विवाद ने बरेली ही नहीं, बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है। जहां एक तरफ अफसर अली खुद को पीड़ित बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रूबी खान ने अपने पति की पोल खोलकर उसे कटघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस और प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़