Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 1:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

“रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है”, ; पूर्व नौकरशाह के घर 50 करोड़ की चोरी हो जाने पर अखिलेश की इस चुटकी का मतलब समझिए

26 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (पूर्व में ट्विटर) पर एक अखबार की कतरन साझा की, जिसमें उत्तराखंड स्थित एक पूर्व चर्चित नौकरशाह के आलीशान कोठी से 50 करोड़ रुपये की चोरी का जिक्र किया गया था। इस खबर को साझा करते हुए अखिलेश यादव ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “रिश्ता ये हमजोली-सा है, चोर के घर में चोरी-सा है।” उनके इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, और अधिकतर लोग तंज कसते हुए इसी प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं कि “चोर चोर मौसेरे भाई, यूपी में आजकल यही चल रहा है।”

अखबार की इस कटिंग में लिखा था कि उत्तर प्रदेश के एक पूर्व चर्चित नौकरशाह की उत्तराखंड में स्थित आलीशान कोठी से 50 करोड़ रुपये की चोरी की चर्चा नौकरशाही के गलियारों में जोरों पर है। हालांकि, इस बड़े मामले के बाद भी न तो कोई रिपोर्ट दर्ज कराई गई और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की गई। ऐसा प्रतीत होता है कि चोरी के मामले को गोपनीयता में रखा जा रहा है, और अंदरखाने में ही चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस चोरी के मामले पर नौकरशाह की चुप्पी को लेकर हो रही है।

अखबार में यह भी लिखा गया कि चोरी की घटना के बाद नौकरशाह और उनके करीबी इस घटना को छिपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व नौकरशाह बाहर से सामान्य दिखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी यानी “मैडम” इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।

अखिलेश यादव के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विशाल ज्योति देव अग्रवाल नामक यूजर ने टिप्पणी की, “चोर को सांप सूंघ गया है। काली कमाई का हिस्सा ऊपर तक पहुंचा होगा, इसलिए सभी चुप हैं।”

सुशील कुमार यादव ने लिखा, “पूरे प्रदेश में लूटपाट मची हुई है। लूटने वाले भी उन्हीं के लोग हैं और जांच करने वाले भी उन्हीं के लोग हैं। सभी मिलकर खा रहे हैं और प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं।” राघवेंद्र यादव ने लिखा, “जब चोर के घर में चोरी हो जाए, तो ऐसा ही होता है।”

इस प्रकार, अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी तीखी और मजाकिया प्रतिक्रियाएं देते हुए पूरे मामले पर व्यंग्य किया है, और उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता की ओर इशारा किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़