संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में तैनात एक सिपाही की लाश फंदे से लटकी हुई पाई गई है। मृतक की पहचान अरुण कुमार (26) के रूप में हुई है, जो बलिया जिले के भोजउपुर गांव का निवासी था।
अरुण की यह पहली पोस्टिंग थी और वह बड़हलगंज थाने में जून 2023 से तैनात था।
अरुण अपने काम के सिलसिले में बड़हलगंज इलाके के सिधुआपार स्थित एक किराए के कमरे में रह रहा था। गुरुवार को अरुण ने थाने पर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह घर जा रहा है। इसके बाद वह ड्यूटी पर नहीं आया।
शुक्रवार को भी उसकी अनुपस्थिति जारी रही और शनिवार की सुबह उसके किराए के कमरे से तेज बदबू आने लगी।
कमरे की स्थिति देखकर मकान मालिक रूदल यादव ने अरुण से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह के चलते उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और देखा कि अरुण का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। उसने गमछा से फांसी लगाई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच जारी है और सभी संभावित कारणों की जांच की जाएगी।
अरुण कुमार के घर वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी बुलाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."