ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बरेली में एक घटना ने चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लव जिहाद और जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं, लेकिन बरेली की एक छात्रा संजना का मुस्लिम युवक अरशद के साथ प्रेम प्रसंग खबरों में है।
संजना, जो 13 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी, ने कर्नाटक जाकर अपने प्रेमी अरशद से निकाह कर लिया। उसने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शनाया रख लिया। संजना ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया और शादी की है। उसने अपने परिवार से ऑनर किलिंग की आशंका भी जताई है।
संजना के परिजनों ने गांव के ही अरशद पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा, एक वकील और उसके मुंशी पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने संजना को दिल्ली से बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया। संजना ने कोर्ट में कहा कि वह अपने प्रेमी अरशद के साथ रहना चाहती है।
संजना ने प्रयागराज के रास्ते कर्नाटक पहुंचकर वहां धर्म परिवर्तन कराया और अरशद से निकाह किया।
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। संजना, जो 21 साल की ग्रेजुएशन कर रही है, के प्रेम प्रसंग की सूचना मिलने पर 16 जुलाई को अरशद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."