Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

छुट्टी दे दो साहब, पत्नी बीमार है… एसओ ने डांटकर भगा दिया, इलाज के अभाव में पत्नी भी साथ छोड़ गई… 

15 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल प्रदीप सोनकर की पत्नी की मौत की खबर ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। 

प्रदीप सोनकर, जो मूल रूप से प्रतापगढ़ का निवासी है, ने थानाध्यक्ष दिनेश पाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदीप सोनकर का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष से छुट्टी की मांग की थी, लेकिन छुट्टी देने के बजाय थानाध्यक्ष ने उसे डांटकर भगा दिया।

प्रदीप सोनकर ने 27 जुलाई को छुट्टी के लिए एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था, लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने उसकी स्थिति की गंभीरता को न समझते हुए उसे डांटते हुए थाने से बाहर कर दिया। 

परेशान होकर प्रदीप ने हेड मुंशी से डाक लेकर लखनऊ की ओर रवाना हो गया। इस बीच, प्रदीप को खबर मिली कि उसकी पत्नी की तबीयत तेजी से बिगड़ रही है। वह जैसे ही घर पहुंचा, उसने देखा कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी।

प्रदीप सोनकर ने इस घटनाक्रम की शिकायत पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर से की, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने सीओ सिकंदरपुर को मामले की जांच सौंप दी है और कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने प्रदीप के घर जाकर उन्हें सांत्वना दी और यह आश्वस्त किया कि पुलिस परिवार इस कठिन समय में उनके साथ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़