Explore

Search
Close this search box.

Search

7 April 2025 2:37 am

134 बीडीसी सदस्यों को विकास कार्य के लिए मिलेंगे 2 करोड़ रुपये

76 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख अविरल सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के 134 बीडीसी सदस्यों को उनके क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए 2 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा।

प्रस्तावित विकास कार्य

इन 2 करोड़ रुपये की धनराशि को 53 कच्चे और 50 पक्के कार्यों पर खर्च किया जाएगा। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि बीडीसी सदस्यों को उनके क्षेत्रों का समुचित विकास करने के लिए यह राशि पर्याप्त होगी।

विधायक का मार्गदर्शन

बैठक में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भी भाग लिया। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सदस्यों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

वित्तीय स्थिति

खंड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष का राज्य वित्त का 1 करोड़ 15 लाख 259 रुपये और पांचवें वित्त का 78 करोड़ 35 हजार 362 रुपये अवशेष हैं, जिन्हें विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाएगा।

बैठक की उपस्थिति

बैठक में लगभग सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्रीय विधायक, खंड विकास अधिकारी और अन्य ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की अनदेखी न हो और सभी क्षेत्र संतुलित रूप से विकसित हों।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."