Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में भयंकर गर्मी का सितम रहेगा जारी, अभी और पसीना टपकाएगा ये बेरहम मौसम

45 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में पूरा दिन गर्म रह रहा है। दोपहर को बेतहाशा गर्मी होने के साथ ही रात में भी काफी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो 27 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की आसार है। साथ ही कहीं-कहीं पर ऊष्ण रात्रि की संभावना है। रेड अलर्ट जारी हुआ है। वहीं पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर ऊष्ण लहर लू के साथ ही ऊष्ण रात्रि की भी चेतावनी जारी हुई है।

गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है।

कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मैनपुरी, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी भीषण लू चलने के आसार है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में ताप लहर लू होने की संभावना है।

फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में ऊष्ण रात होने की संभावना है।

वहीं 28 मई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ऊष्ण लहर से तीव्र ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है।

पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर लू और ऊष्ण रात्रि के आसार हैं। 29 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर लू चलने की आसार है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़