Explore

Search

November 2, 2024 4:09 am

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्य का किया निरीक्षण

3 Views

संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट

बाँदा।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज बांदा में मतदान कार्मिकों के चल रहे द्वितीय प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न करायेे जाने में मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अत:निर्वाचन में मतदान के महत्वपूर्ण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जरूरी है कि सभी कार्मिक मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में एवं ईवीएम मशीन सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर लें। 

उन्होंने निर्देश दिये कि इस प्रशिक्षण में संवेदनशीलता व कुशलता से मतदान कराए जाने के सभी कार्यों का बेहतर रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें जिससे कि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की समस्या ना होने पाए। उन्होंने कहा कि जिस किसी मतदान कार्मिक को मतदान प्रक्रिया के संबंध में कोई प्रश्न या जानकारी लेनी हो तो आज अवश्य ही अपनी सभी समस्याओं का समाधान कर लें। उन्होंने स्वयं भी प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों से प्रश्न करते हुए उनके द्वारा चाही गयी जानकारी दी।

उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ईडीसी पोस्टल बैलट के द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कार्मिकों को माकपोल के समय विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण दौरान पीठासीन अधिकारियों के कार्य, मतदान प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी के कार्यों, ईवीएम संचालन प्रक्रिया सहित मतदान के समय मतदाता की बांई तर्जनी पर स्याही का निशान अवश्य लगाएं जाने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षण में मतदान के दौरान मतदाता के इपिक कार्ड के अतिरिक्त मतदाता द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों के लाये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा संपूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन के संचालन से संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान की। मास्टर ट्रेनरों द्वारा माकपोल, चेकलिस्ट, मॉडल लेआउट तथा विभिन्न प्रपत्रों को तैयार किये जाने एवं मशीन सीलिंग किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने मतदान कार्मिकों के द्वारा पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी के माध्यम से मतदान करने के लिए बनाए गए पोस्टल बैलेट काउंटरो का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कार्मिकों से मतदान कराए जाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्थित रूप से कार्यों को सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण में एक कक्ष में 48 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रथम व द्वितीय पाॅली में प्रदान किया जा रहा है।

इसके पश्चात उन्होंने मंडी समिति बांदा में ईवीएम मशीन की कमिश्निंग कार्य किए जाने का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए इस कार्य हेतु ड्यूटी में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार, अपरजिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."