Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुनावी समर में सितारों की भीड़ तो जमी मगर चमक रही फीकी… प्रचार युद्ध से नदारद कलाकार

13 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

राजनीति में ग्लैमर यानी बालीवुड कलाकारों की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है। चुनाव मैदान में तो कई बालीवुड कलाकार इस बार ताल ठोक रहे हैं लेकिन प्रचार युद्ध से नदारद हैं। चुनाव लड़ रहे अभिनेता व अभिनेत्री अपने चुनाव क्षेत्र में ऐसे फंसे व उलझे हैं कि वह वहां से निकल ही नहीं पा रहे हैं।

अब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की तरफ से इन फिल्मी सितारों की मांग भी नहीं के बराबर की जा रही है।

दर्जनों फिल्मी सितारे पहले यूपी में आते रहे हैं प्रचार करने

शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, जया प्रदा, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजय दत्त, मनोज तिवारी, रविकिशन आदि अभिनेता-अभिनेत्री पूर्व के चुनावों में यूपी में नजर आते थे। पिछले चुनावों में यूपी में गोविंदा, अमीषा पटेल, शमिता शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, चंकी पांडेय, शिल्पा शेट्टी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे तमाम सितारों ने यूपी में रोड-शो तथा सभाओं के माध्यम से विभिन्न दलों व प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे थे। चुनाव लड़ने के बाद भी इनके कार्यक्रम दूसरे प्रत्याशियों के चुनाव क्षेत्र में लगते रहते थे। इस बार ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है।

चुनाव प्रचार में ग्लैमर का तड़का दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है। सपा ने जया बच्चन और भाजपा ने हेमा मालिनी को स्टार प्रचारकों की सूची में रखा तो है लेकिन अभी दोनों कहीं नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि भाजपा से दिल्ली से चुनाव लड़ रहे अभिनेता व गायक मनोज तिवारी गाजियाबाद और एनसीआर में एक-दो कार्यक्रमों में शामिल जरूर थे। माना जा रहा है कि पांचवें से सातवें चरण में जब चुनाव मध्य यूपी व पूर्वांचल में पहुंचेगा उस समय भाजपा से चुनाव लड़ रहे कुछ फिल्मी सितारे प्रचार में नजर आ सकते हैं।

भाजपा से ही पांच सितारे हैं यूपी के चुनाव मैदान में

यूपी में इस बार मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी, गोरखपुर से अभिनेता रविकिशन, आजमगढ़ से गायक व अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, अमेठी से सीरियलों की लोकप्रिय कलाकार रहीं स्मृति ईरानी तथा मेरठ से रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल भाजपा के प्रत्याशी हैं। अरुण गोविल के क्षेत्र में मतदान हो चुका है और वह मुंबई रवाना हो चुके हैं। सपा से इस बार यूपी से कोई नायक व नायिका चुनाव मैदान में नहीं हैं। बसपा व कांग्रेस से भी इस तरह का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। हालांकि सपा ने राज्यसभा सांसद अभिनेत्री जया बच्चन को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल जरूर किया है लेकिन अभी तक यह कहीं नजर नहीं आ रही हैं।

लखनऊ से चार बार लड़े सितारे हर बार मिली हार

यूपी की राजधानी लखनऊ की एक खास बात यह रही है कि यहां पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष खासकर सपा ने कई बार फिल्मी सितारों को मैदान में उतारा लेकिन सफलता कभी नहीं मिली। 1996 में राज बब्बर, 1998 में मुजफ्फर अली, 2009 में नफीसा अली, 2019 में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को सपा ने प्रत्याशी बनाया लेकिन किसी को जीत हासिल नहीं हुई।

अमर सिंह के नहीं रहने से यूपी की राजनीति से दूर हुआ फिल्मी ग्लैमर

सपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत अमर सिंह जब तक राजनीति में सक्रिय रहे तब तक यूपी की राजनीति में बालीवुड खूब नजर आता था। उनके प्रयासों से जयाप्रदा यूपी से सांसद बनी थीं। यूपी के चुनाव प्रचार में उनकी वजह से ही लगातार फिल्मी सितारें विभिन्न शहरों में प्रचार व रोड-शो का हिस्सा हुआ करते थे। 2014 में अमर सिंह जब फतेहपुर सिकरी से रालोद के प्रत्याशी थे उस समय उन्होंने दर्जनों फिल्मी कलाकारों को चुनाव प्रचार में उतार दिया था। डिंपल कपाड़िया, श्रीदेवी, नगमा, बोनी कपूर आदि उनका प्रचार करने आए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़