Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘हाथ’ करेगा काम या ‘कमल’ करेगा नाम, होगा जमकर खेला इन 6 सीटों पर ; पूर्व मुख्यमंत्री भी मैदान में

23 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। बीजेपी ने पहली लिस्ट में सभी 11 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं वहीं, कांग्रेस ने केवल 6 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद राज्य की 6 सीटों पर स्थिति साफ हो गई है कि मुकाबला किन नेताओं के बीच होगा। कांग्रेस की लिस्ट के बाद सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला राजनांदगांव लोकसभा सीट पर होने की संभावना है। यहां से कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया है।

कांग्रेस ने पांच सीटें होल्ड कर दी हैं। सूत्रों को दावा है कि कांग्रेस ने जिन पांच सीटों को होल्ड किया है वहां पैनल में कई नाम शामिल हैं। बड़ी बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सीट को भी होल्ड किया गया है। बैज की सीट पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कवासी लखमा ने अपने बेटे के नाम की पैरवी की है।

कोरबा में फिर से महिला सासंद

कोरबा लोकसभा सीट में दोनों ही पार्टियों ने महिला नेताओं पर भरोसा जताया है। कोरबा लोकसभा सीट को नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का गढ़ माना जाता है। अभी यहां से उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत सासंद हैं। बीजेपी ने यहां से पार्टी की सीनियर नेता सरोज पांडेय पर भरोसा जताया है। मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होना है ऐसे में माना जा रहा है कि यहां से एक बार फिर से महिला सासंद बन सकती है।

कभी चुनाव नहीं हारे बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी ने इस बार पार्टी के सीनियर नेता और राज्य सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से उतारा है। ऐसे में कांग्रेस ने यहां से युवा नेता विकास उपाध्याय पर दांव खेला है। बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठवीं बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। वहीं, 2023 के विधानसभा चुनाव में विकास उपाध्याय अपना चुनाव हार गए थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़