Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति फिटनेस दौड़ सम्पन्न

41 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गरिमा पांडेय द्वारा रामपुर कारखाना ब्लाक के भगवान बुद्ध लक्ष्मी महाविद्यालय में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें 25 लड़कियों ने प्रतिभाग किया।

दौड़ प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर मोनी यादव दूसरे स्थान पर सुनीता गोड़ और तृतीय स्थान पर शबा परवीन विजेता रही।

भगवान बुद्ध लक्ष्मी महाविद्यालय के उप प्रबंध विनय मल्ल के हाथों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक गरिमा पांडेय ने कहा कि महिलाओं के हिस्से में विभिन्न तरह की जिम्मेदारियां हैं जिसको पूरा करने में वह स्वयं पर ध्यान रखने के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं जबकि उनका स्वस्थ होना ज्यादा महत्वपूर्ण है पर अब महिलाओं को स्वयं के पोषण व स्वास्थ्य प्रति सजग होना पड़ेगा। महिलाएं हर दिन योग करें व पौष्टिक आहार लें अपने आहार में मोटे अनाज को प्राथमिकता दें और मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करें जिससे उनको पर्याप्त पोषण मिल सके।

कार्यक्रम में हरिश्चंद्र सिंह, हरिकेश सिंह, प्रेमलता राव, सोनी यादव, रूबी प्रजापति तथा महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़