Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पल भर में दहक उठे इलाके में सिसकियां अभी भी जारी है…हल्द्वानी कांड का मास्टर माइंड तो हुआ गिरफ्तार, अब आगे…पढिए पूरी खबर

33 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Haldwani Accused Arrested) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब्दुल मलिक के साथ अन्य आरोपी को भी पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंची है। बता दें, अब्दुल मलिक (Haldwani Accused Arrested) वो मास्टरमाइंड है जिसने धर्म की आड़ में सरकारी जमीन को कब्जे में करने की साजिश रची। इसके साथ ही, हल्द्वानी शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया। इस आग में अब तक 6 लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

हिंसा की आग में धधका हल्द्वानी (Haldwani Accused Arrested)

8 फरवरी को हुए इस हिंसा में पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए। इसके बाद से इलाके में कर्फ्यू लागू है और सभी दुकानें बंद हैं। इतना ही नहीं, उपद्रवी आम लोगों की गाड़ियों को जलाने से भी बाज नहीं आए। इसके साथ ही, सरकार के मुताबिक, कोई भी उपद्रव मचाते। 

बताया जा रहा है कि दमुवाढूंगा के मल्ला चौफला क्षेत्र में राजू आर्या के एक घर में किराए पर रह रहे समुदाय विशेष के परिवार को हटाने के लिए कुछ लोग पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पांच दिन के भीतर उस परिवार से घर खाली करने को कहा गया है। इसके अलावा तारा सिंह मेहरा के किराए की दुकान को भी खाली करने के लिए भी किराएदार से बोला हुआ है।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। इसके अलावा अन्य इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी कई इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया था।

उम्मीद जताई जा रही है कि हल्द्वानी में जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि चारों ओर पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा बरकरार है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़