सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। घर के सामने बैठी युवती तेज रफ्तार माजदा की टक्कर से उछलकर मलबे के ढेर पर जा गिरी। इससे युवती को गंभीर चोटे आई। घायल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद माजदा का ड्राइवर वहां से भाग निकला।
घटना की सूचना पर पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को जब्त कर लिया है।
कोरमी में रहने वाले पन्नालाल धुरी रोजी मजदूरी करते हैं। उनकी बेटी अन्नपूर्णा धुरी(22) घरेलु काम करती थी। मंगलवार को वह घर पर ही थी। घरेलु काम निपटाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे वह घर के समाने खड़ी थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे माजदा ने उनके घर के सामने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित माजदा के चालक ने वाहन को पन्नालाल के मकान में घुसा दिया। इससे मकान के सामने खड़ी अन्नपूर्णा वाहन की चपेट में आ गई। माजदा के टक्कर से युवती उछलकर दूर जाकर मलबे पर गिरी। इससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक माजदा का चालक वहां से भाग निकला। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती को स्वजन अस्पताल लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे। एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
गुस्साए ग्रामीण ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाईश दी। साथ ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।