Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अब तो कथावाचक लोगों को मुक्ति दिलाने का भी ले रहे हैं ठेका, खबर पढ़िए…आप सावधान हो जाएंगे

15 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की वृंदावन कोतवाली पुलिस ने एक कथावाचक और उसकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज की है। दरअसल पति-पत्नी ने मिलकर बिहार के एक दंपति को कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना का झांसा देकर उनसे 25 लाख रुपए ठगी की है।

धोखे से हड़प लिए 25 लाख रुपए
वृन्दावन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) आनन्द कुमार शाही ने बताया कि बिहार के पटना के मैनपुरा मिल्टी की इंदु देवी और उनके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने वृन्दावन के गोधूलि पुरम निवासी कथावाचक ब्रजराज और उसकी पत्नी सुधा शरण के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दंपति ने आरोप लगाया है कि कथावाचक और उनकी पत्नी वृन्दावन में कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना कराने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें पटना से वृन्दावन ले आए और उन्होंने उनसे धोखे से 25 लाख रुपए हड़प लिए।

टीवी पर कथावाचक ब्रजराज की कथा सुनकर हुए थे प्रभावित

महिला श्रद्धालु इंदु की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसके पति शत्रुघ्न प्रसाद सिंह चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद एक दिन टीवी पर कथावाचक ब्रजराज की कथा सुनकर प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने टीवी पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। कथावाचक ने फोन पर हुई वार्ता में उनके परिवार की स्थिति एवं अन्य जानकारी लेने के बाद सेवानिवृत होने पर मिली 25 लाख रुपए की रकम के बारे में भी जान लिया और फिर वह स्वयं पटना पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसने उन्हें कृष्णभक्ति से संबंधित तमाम सब्जबाग दिखाए और साथ ही वृन्दावन ले आया तथा बातें बनाकर उक्त रकम हड़प ली।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शाही ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से शिकायत किए जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर कथावाचक और उसकी पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत जैसी सुसंगत धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जांच के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़