Explore

Search
Close this search box.

Search

23 January 2025 6:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

जमकर बरसे राजभर, ठगबंधन का आरोप लगाकर और पढिए क्या क्या कहा? 

48 पाठकों ने अब तक पढा

 आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

ओपी राजभर ने सपा के पीडीए और स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला। उनके अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य ने संविधान को मानना छोड़ दिया है और उन्होंने सपा को ठगबंधन कहकर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया। राजभर ने यह भी कहा कि सपा लोग सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि ईडी और सीबीआई से बचने के लिए भी साजिश रच रही है।

राजभर ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी, कहते हैं कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तो मुजफ्फरनगर में दंगे हुए और कर्फ्यू लगा। उनके अनुसार, योगी जी की सरकार में ऐसी स्थिति नहीं है और इसलिए उन्हें लगता है कि कानून का राज नहीं है।

राजभर ने और कहा कि उनकी सरकार में प्रदेश की जनता ने गुंडों की सरकार के रूप में उन्हें याद किया था, जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार में दंगे और कर्फ्यू नहीं हो रहे हैं।

राजभर ने मंत्री बनने के सवाल पर जवाब दिया, कहा कि वह जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, तो उसमें शामिल होंगे और सात तारीख को इसका ऐलान करेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के लोगों समेत पांच राज्यों के चुनावों में व्यस्त रहना पड़ रहा है, लेकिन जब मंत्रिमंडल विस्तार होगा, तो वह उसमें शामिल होंगे। उन्होंने वर्ल्डकप फाइनल के बारे में भी बात करते हुए उम्मीद जताई कि टीम इंडिया फिर से इतिहास रचेगी और जीत का इतिहास बनाएगी।

राजभर ने अधिक विस्तृत जानकारी प्रदान किए बिना कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, तो उन्हें इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे पहले वह आधिकारिक घोषणा करेंगे। वर्ल्डकप फाइनल के संबंध में, उन्होंने टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं दी और उन्हें फिर से इतिहास रचने की शुभेच्छा दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़