Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

काहे का स्टार… हमको झापड़ मार दिया…पढिए नाना पाटेकर से थप्पड़ खाने के बाद उनके फैन की प्रतिक्रिया

31 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शूटिंग के लिए आए अभिनेता नाना पाटेकर का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में नाना पाटेकर एक युवक को सेल्फी लेने के दौरान सर पर थप्पड़ मार के भगाते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर काशी के लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर हो रही छीछालेदर को देखते हुए बुधवार की देर रात नाना पाटेकर ने एक वीडियो संदेश में अपनी सफाई दी। उन्होंने इस घटनाक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि युवक को थप्पड़ मारना उनकी फिल्म का एक सीन था।

नाना पाटेकर ने कहा, ‘इस सीन का रिहर्सल भी हो चुका था और दोबारा शूट करने के दौरान बीच में यह युवक न जाने कहां से आ गया, जिसे मैंने नहीं पहचाना और सीन समझ के उसको मार दिया। बाद में उसे माफी मांगने के लिए भी बुलाया लेकिन वह युवक डर की वजह से भाग गया।’ इस सफाई के बाद वीडियो में दिख रहा युवक भी सामने आया है और उसने नाना पाटेकर को झूठा बताया है।

युवक है नाना पाटेकर का बड़ा फैन

दरअसल तुलसीपुर का रहने वाला युवक राज सोनकर गंगा स्नान करने के लिए दोपहर में 1:00 बजे दशाश्वमेध घाट की तरफ गया था। यहां उसने शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर को देखा तो उसे विश्वास नहीं हुआ। इस दौरान उसने अपने चहेते कलाकार के साथ एक सेल्फी लेने का मन बनाया। राज सोनकर ने बताया कि वह जब सेल्फी लेने जा रहा था तो बाउंसरों ने उसे रोका लेकिन वह चुपके से उनके पास चला गया। तभी नाना पाटेकर ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया। इसके बाद बाउंसर ने गर्दन पड़कर उसे बाहर की तरफ धकेल दिया तो वह वहां से वापस चला गया।

‘अब कैसे सेलिब्रिटी, मार तो दिए हमको’

राज सोनकर से जब पूछा गया कि क्या उसे नाना पाटेकर ने वापस बुलाकर माफी मांगने की कोशिश की तो इस पर राज सोनकर ने बताया कि उसे किसी ने वापस नहीं बुलाया। राज सोनकर ने बताया कि वह नाना पाटेकर का बहुत बड़ा फैन है। उनकी फिल्में वह अक्सर देखता है। शूटिंग के दौरान अचानक नाना पाटेकर को देखकर उसे सहसा विश्वास नहीं हुआ। राज सोनकर से जब पूछा गया कि नाना पाटेकर ने वीडियो के माध्यम से आपसे माफी मांगी है। इस पर आपका क्या कहना है? इस पर राज सोनकर ने कहा कि अब काहे के सिलेब्रिटी जब उन्होंने मुझे झापड़ मार ही दिया।

नाना पाटेकर ने वीडियो पर दी थी सफाई

बुधवार की सुबह जब यह वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से ही नाना पाटेकर की बड़ी आलोचना हो रही थी। वीडियो वायरल होने के करीब 17 घंटे के बाद नाना पाटेकर ने बुधवार की देर रात एक वीडियो संदेश के माध्यम से युवक से माफी भी मांगी। साथ ही उन्होंने बताया कि झापड़ मारने वाला सीन फिल्म का एक हिस्सा है और जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने टीम मेंबर की जगह किसी अन्य युवक को झापड़ मारा है तो उन्होंने उस युवक से माफी मांगने के लिए उसे वापस बुलवाया था लेकिन अब वीडियो में दिख रहा युवक सामने आया और उसने नाना पाटेकर के इस दावे को झूठा बता दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़