Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये चुनावी टोटके हैं या अखिलेश यादव की भड़ास….आप खुद ही पढ़ लीजिए….?

12 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डायल 112 की धरनारत महिला कर्मचारियों को लेकर योगी सरकार पर करारा हमला बोल दिया है। अखिलेश ने कहा कि डायल 100 को डायल 112 कर दिया तो कम से कम उनका वेतन भी बढ़ा देते। उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है जिसके फैसलों से लगता है कि यह इमोशनलेस, हार्टलेस और विजेनलेस सरकार है। इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि त्योहार के दिन उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया, वहां बैठी हुई है। न खाने का इंजताम और न ही पीने का कोई इंतजाम किया। अखिलेश ने सीएम योगी का बिना नाम लिए कहा कि परिवार वाले ही परिवार वालों का दुख समझते है। इस दौरान अखिलेश ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि सपा सरकार आने पर 3-4 हजार रुपए बढ़ाने की मांग को दोगुना बढ़ाया जाएगा।

लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पर डायल 112 की महिला कर्मचारियों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कह रही है कि प्राइवेट कंपनी को टेंडर दे दिया है। सपा मुखिया ने सवाल किया कि पहले वाली कंपनी को क्यों हटाया जा रहा है। पहले जो टेंडर किया था वो कितने रुपये में था और आज जो टेंडर किया उसका बजट क्या है? सरकार पर निशाना साधते हुए सपा मुखिया ने कहा कि सरकार कंपनी को मुनाफा कमाने दे रही है, लेकिन महिला कर्मचारियों की मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या इस सरकार के पास इतना भी खजाना नहीं है कि महिला कर्मचारियों के वेतन में 3 हजार या 6 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी कर दें।

डायर 112 की लड़कियों को धमकी

इस मौके पर सपा मुखिया ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि सपा सरकार आने पर बहनों की जो मांग है 3-4 हजार रुपए बढ़ाने की, उसको दोगुना बढ़ाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी। इसके साथ ही अखिलेश ने उन लोगों से महिला कर्मचारियों की मदद करने की अपील की, जिनकी तकलीफ में डायल 112 ने उनकी मदद की है। अखिलेश ने कहा कि लड़कियों को धमकी दे रहे है कि अगर तुम काम पर नहीं लौटोगी तो इससे भी कम में लड़कियां काम करने के लिए तैयार है। यह सरकार गरीबी का लाभ उठा रही है।

अग्निवीर को खत्म करेगी सरकार

अखिलेश ने कहा कि गरीबों का फायदा उठाने के लिए सरकार ने अग्निवीर व्यवस्था खत्म नहीं की बल्कि उसे चालू रखा। 2024 लोकसभा चुनाव में सपा के घोषणा पत्र में सबसे पहले यही होगा कि अग्निवीर को खत्म किया जाएगा, पहले जैसे पक्की नौकरी थी उसे देने का काम होगा। बीजेपी का भाषण बिना भारत माता की जय के शुरू नहीं हो रहा है और अग्निवीरो को आधी-अधूरी नौकरी दे रहे हैं यह कैसे राष्ट्रभक्त है। यह कैसा राष्ट्र प्रेम है।

सदन में सपा उठाएगी डायल 112 का मामला

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जब सदन शुरू होगा तब सबसे पहला सवाल मैं सरकार से यही पूछूंगा कि डायल 112 को बर्बाद करके सरकार किसको लाभ पहुंचाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कितनी करप्ट हो गई है। एक वीडियो में पुलिस का अधिकारी पैसा लेते हुए पकड़ा गया। पुलिस खींचकर पुलिस को ले जा रही है। इतना ही नहीं, पुलिस चांदी की चोरी में पकड़ी गई। अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हर थाना बिका हुआ है। बीजेपी के लोग लोगों के बीच में दुश्मनी बढ़ा रहे है। देवरिया वाली घटना बीजेपी जगह-जगह पर कराना चाहती है।

जनता बीजेपी का हिसाबा करेगी

अखिलेश ने कहा कि कन्नौज में जानबूझकर पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है। अखिलेश ने कहा अधिकारियों से मैंने कहा कि अगर ऐसा करोगे तो दुश्मनी बढ़ेंगी और दुश्मनी बढ़ेगी तो हो सकता है इसके परिणाम आपको भी फेस करना पड़े। आजम खान का स्कूल छीन लिया, सरकार पढ़ाई पर ताला लगाना चाहती है। सपा कार्यालय भी बंद कर दिया। यह सब समाजवादी लोग देख रहे है। आप हमारे में ताला लगाइए, ताले का मार्केट नहीं खत्म होगा। न ही ताले बनना बंद हो जाएंगे और फिर सरकारे कितने दिन चलेंगी। इतनी दुख तकलीफ अगर सरकार देगी तो कभी ना कभी जनता हिसाब किताब जरूर करेगी।

अखिलेश ने खजांची का जन्मदिन मनाया

इस मौके पर खजांची का जन्मदिन मनाया गया। अखिलेश ने कहा कि हर साल हम लोग खजांची का जन्मदिन मनाते हैं। हालांकि जन्मदिन मनाने की जिम्मेदारी भाजपा की ज्यादा है, लेकिन भाजपा के लोग अभी भी याद नहीं कर रहे हैं। सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव को जीतना था, इसलिए भी नोटबंदी का फैसला लिया गया था। आंकड़े बता रहे हैं कि 33 लाख करोड़ रुपए अभी मार्केट में है जो कैश ट्रांजैक्शन चल रहा है। जहां 18 पर्सेंट जीएसटी है, वहां तो जरूर लेनदेन कैश से ही हो रहा है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रियां बीजेपी के लोगों ने ही कराई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़